नीलामी परिणाम का प्रसारण और निश्चित समय पर आवंटन
भारिबैंक/2016-17/51 25 अगस्त 2016 बाज़ार के सभी प्रतिभागी महोदया/ महोदय, नीलामी परिणाम का प्रसारण और निश्चित समय पर आवंटन भारत सरकार और राज्य सरकारों के बाज़ार उधार कार्यक्रम के भाग के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत सरकार के दिनांकित प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिलों तथा राज्य विकास ऋणों के लिए नीलामी आयोजित की जाती है। इसके उपरांत नीलामी के परिणाम को पब्लिक डोमेन में डाला जाता है। 2. इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि नीलामी परिणाम की घोषणा समय पर उपलब्ध कराया जाए ताकि अधिक पूर्वानुमेयता (provide greater predictability) सुनिश्चित किया जा सकें। तदनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निम्न तालिका में दिए गए समय पर नीलामी परिणाम घोषित किया जाएगा। यह आरंभ में भारत सरकार के दिनांकित प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिलों पर लागू होगा।
3. यदि किसी कारणवश उक्त समय सीमा का पालन किया जाना संभव न होने की स्थिति में ट्रेजरी बिलों के लिए नीलामी परिणाम की घोषणा अपराह्न 2 बजे और दिनांकित प्रतिभूतियों के लिए अपराह्न 2.30 बजे या यदि देरी की संभावना है तो आधे घंटे के अंतराल के बाद किया जाएगा। सफल बोली लगानेवालों को आवंटन विद्यमान प्रणाली के अनुसार नीलामी परिणाम की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद किया जाएगा। 4. यह तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। भवदीया (ए. मंगलगिरी) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: