बजट (2014-15) घोषणा - "भूमिहीन किसान" के संयुक्त देयता वाले कृषि समूहों का वित्तपोषण - आरबीआई - Reserve Bank of India
बजट (2014-15) घोषणा - "भूमिहीन किसान" के संयुक्त देयता वाले कृषि समूहों का वित्तपोषण
आरबीआई/2014-15/304 13 नवंबर 2014 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बजट (2014-15) घोषणा - संघीय बजट के पैरा 80 के अनुसार यह घोषणा की गई है कि चालू वित्तीय वर्ष में "भूमिहीन किसान" के पांच लाख संयुक्त देयता (जेएलजी) समूहों का वित्तपोषण नाबार्ड के माध्यम से किया जाएगा। जेएलजी के वित्तपोषण पर नाबार्ड से प्राप्त जानकारी के आधार पर सामान्य दिशानिर्देश अनुबंध में दिए गए हैं। 2. चूंकि राज्यवार लक्ष्य पहले ही आबंटित किए गए हैं और एसएलबीसी के माध्यम से प्रगति पर निगरानी रखी जानी है, अत:, बैंक 'भूमिहीन किसानों' के जेएलजी के वित्तपोषण के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें आबंटित लक्ष्य वित्तीय वर्ष के दौरान प्राप्त किए जाते हैं और प्रगति रिपोर्टें दिशानिर्देशों में उल्लिखित प्रकार से नाबार्ड को नियमित आधार पर प्रस्तुत की जाती हैं। भवदीया (माधवी शर्मा) अनुलग्नक : यथोक्त |