जनता से जमाराशियाँ न स्वीकार करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की गणना(census) - भारतीय रिज़र्व बैंक के वेबसाइट पर अनुसूची(शेड्यूल) के कोरे फार्म रखना - आरबीआई - Reserve Bank of India
जनता से जमाराशियाँ न स्वीकार करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की गणना(census) - भारतीय रिज़र्व बैंक के वेबसाइट पर अनुसूची(शेड्यूल) के कोरे फार्म रखना
भारिबैं 2006-07/115
गैबैंपवि.(कंनिप्र.घ्) कं.परि.सं./ 77 /21.05.04(इनफो)/2006-2007
24 अगस्त 2006
सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ
(जनता से जमा राशियाँ न स्वीकार करने वाली)
प्रिय महोदय
जनता से जमाराशियाँ न स्वीकार करने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की गणना(census) - भारतीय रिज़र्व बैंक के वेबसाइट पर अनुसूची(शेड्यूल) के कोरे फार्म रखना
जनता से जमाराशियाँ न स्वीकार करने वाली सभी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को उक्त गणना के लिए आंकड़े भरने हेतु शेड्यूल के कोरे फार्म भेजे गए हैं। हमें कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से अनुरोध मिले हैं कि शेड्यूल के कोरे फार्म उन्हें साफट कापी में उपलब्ध कराए जाएं। साफट कापी की इच्छुक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए हमने अपनी वेबसाइट http://www.rbi.org.in के "फार्म सेक्शन" में शेड्यूल की साफट कापी रख दी हैं।
भवदीय
(डी. राजगोपाल राव)
महाप्रबंधक