केंद्रीकृत निधि प्रबंध प्रणाली (सीएफएमएस) – समय का विस्तार - आरबीआई - Reserve Bank of India
केंद्रीकृत निधि प्रबंध प्रणाली (सीएफएमएस) – समय का विस्तार
भारिबैं/2010-11/372 18 जनवरी, 2011 सभी सीएफएमएस सदस्यों को महोदया / महोदय, केंद्रीकृत निधि प्रबंध प्रणाली (सीएफएमएस) – समय का विस्तार सीएफएमएस के सदस्य अपने भुगतान गेटवे से एक डीएडी से दूसरे डीएडी को निधि अंतरण हेतु निधि अंतरण मॉड्यूल का प्रयोग कर रहे हैं. इस समय, सीएफएमएस के निधि अंतरण मॉड्यूल का समय सप्ताह के दिनों में 11:00 बजे से 16:30 बजे तक तथा शनिवार को 11:00 बजे से 13:00 बजे तक है. 2. सदस्यों के अनुरोध पर, सीएफएमएस समय का विस्तार निम्नानुसार करने का निर्णय लिया गया है :
3. संशोधित समय 24 जनवरी 2011 से लागू होगा. 4. कृपया पावती दें. भवदीय, (जी. श्रीनिवास) |