मणिपुर राज्य की राज्य स्तरीय बैंकर समिति के संयोजनकर्ता के समनुदेशन में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
मणिपुर राज्य की राज्य स्तरीय बैंकर समिति के संयोजनकर्ता के समनुदेशन में परिवर्तन
भारिबैं/2004-05/321
ग्राआऋवि.एलबीएस.बीसी. 65/02.01.01/2004-05
दिसंबर 24 , 2004
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
सरकारी क्षेत्र के सभी बैंक
महोदय,
मणिपुर राज्य की राज्य स्तरीय बैंकर समिति के संयोजनकर्ता के समनुदेशन में परिवर्तन
वफ्पया 27 मार्च 2001 के हमारे परिपत्र ग्राआऋवि.एलबीएस.बीसी.71/02.01.01/2001-02 के संदर्भ में देखें जिसमें हमने मध्य प्रदेश और बिहार राज्यों की राज्य स्तरीय बैंकर समिति के संयोजनकर्ता के समनुदेशन में किए गए परिवर्तनों के संबंध में सूचित किया था । राज्य स्तरीय बैंकर समितियों / संघ शासित प्रदेश स्तरीय बैंकर समितियों के संयोजकों की अद्यतन सूची, सभी परिवर्तनों सहित, आपकी सूचना हेतु 2 फरवरी 2001 के हमारे परिपत्र के साथ संलग्न की गई थी ।
इस संबंध में , हमें भारत सरकार द्वारा उनके दिनांक 25 नवंबर 2004 के पत्र द्वारा मणिपुर राज्य के संबंध में राज्य स्तरीय बैंकर समिति के संयोजनकर्ता में निम्नानुसार परिवर्तन सूचित किया गया है जिसे वफ्पया नोट किया जाए तथा उसे उपर्युक्त सूची में शामिल किया जाए ।
राज्य का नाम |
राज्य स्तरीय बैंकर समिति के संयोजनकर्ता में परिवर्तन |
1. मणिपुर |
"युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया" के बजाय "भारतीय स्टेट बैंक" |
वफ्पया इसकी पावती भारतीय रिज़र्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें ।
भवदीय
( ए.के.भंडारी )
उप महाप्रबंधक