बैंक दर में परिवर्तन
आरबीआई/2022-23/45 04 मई 2022 सभी बैंक महोदया / महोदय बैंक दर में परिवर्तन कृपया उक्त विषय पर दिनांक 22 मई 2020 का हमारा परिपत्र डीओआर.सं.विवरणी.बीसी.74/12.01.001/2019-20 देखें। 2. जैसा कि 04 मई 2022 के मौद्रिक नीति वक्तव्य 2022-23 में घोषित किया गया है, बैंक दर को तत्काल प्रभाव से 40 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.25 प्रतिशत से 4.65 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है। 3. आरक्षित आवश्यकताओं में कमी पर सभी दंडात्मक ब्याज दरें, जो विशेष रूप से बैंक दर से जुड़ी हुई हैं, को भी अनुबंध में दर्शाए अनुसार संशोधित किया गया है। भवदीय (प्रकाश बलियारसिंह) संलग्नक : यथोक्त बैंक दर से जुड़ी दंडात्मक ब्याज दरें
|
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: