भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42(1) - दैनिक न्यूनतम आरक्षित नकदी बनाए रखने की अपेक्षाओं में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
79141653
20 सितंबर 2013 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42(1) - दैनिक न्यूनतम आरक्षित नकदी बनाए रखने की अपेक्षाओं में परिवर्तन
आरबीआई/2013-14/281 20 सितंबर 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42(1) - कृपया उपर्युक्त विषय पर 23 जुलाई 2013 का हमारा परिपत्र बैंपविवि. सं. आरईटी. बीसी. 35/ 12.01.001/2013-14 देखें। 2. जैसा कि 20 सितंबर 2013 की प्रेस प्रकाशनी 2013-2014/604 में घोषित किया गया है, यह निर्णय लिया गया है कि न्यूनतम दैनिक सीआरआर शेष बनाए रखने की अपेक्षा को 99 प्रतिशत से घटाकर 95 प्रतिशत किया जाए, जो 21 सितंबर 2013 को शुरू होने वाले पखवाड़े से प्रभावी होगा। भवदीया (सुधा दामोदर) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?