झारखंड के लिए एसएलबीसी दायित्व में परिवर्तन - इलाहाबाद बैंक से बदलकर बैंक ऑफ इंडिया
भारिबैंक/2012-13/421 27 फरवरी 2013 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय, झारखंड के लिए एसएलबीसी दायित्व में परिवर्तन - इलाहाबाद बैंक से बदलकर बैंक ऑफ इंडिया यह निर्णय लिया गया है कि झारखंड राज्य के लिए राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) संयोजक बैंक का दायित्व इलाहाबाद बैंक से बदलकर बैंक ऑफ इंडिया कर दिया जाए। तदनुसार, कृपया यह नोट किया जाए कि बैंक ऑफ इंडिया झारखंड राज्य के लिए एसएलबीसी संयोजक बैंक होगा और उक्त परिवर्तन 1 अप्रैल 2013 से प्रभावी होगा। वर्तमान संयोजक बैंक नए एसएलबीसी संयोजक बैंक को आवश्यक समर्थन प्रदान करेगा ताकि सुचारु रूप से परिवर्तन सुनिश्चित हो। भवदीय (सी.डी.श्रीनिवासन) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: