सहकारी बैंकों के तुलन पत्र - अतिरिक्त जानकारी प्रस्तुत करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
सहकारी बैंकों के तुलन पत्र - अतिरिक्त जानकारी प्रस्तुत करना
भारिबैं / 2005-06 / 178
ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी. सं. 44/07.38.03/2005-06
अक्तूबर 10, 2005
सभी राज्य सहकारी बैंक तथा
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक
महोदय,
सहकारी बैंकों के तुलन पत्र - अतिरिक्त जानकारी प्रस्तुत करना
बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (जैसाकि सरकारी समितियों पर लागू है ) की धारा 29 के अनुसार प्रत्येक सहकारी बैंक से अपेक्षा की जाती है कि वे 31 मार्च को उनके द्वारा किये गये कारोबार से संबंधित तुलन-पत्र और लाभ-हानि लेखा प्रति वर्ष तैयार करें । राज्य सहकारी बैंकों और जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों के वार्षिक विवरणों (अर्थात् तुलन-पत्र तथा लाभ और हानि लेखा) में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि उनके तुलन-पत्रों को "लेखा पर टिप्पणी " के रुप में कुछ प्रकटन मानक शुरु किए जाएं । तदनुसार, राज्य सहकारी बैंकों तथा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों द्वारा प्रकट की जानेवाली जानकारी का ब्योरा अनुबंध में दिया गया है । राज्य सहकारी बैंकों और जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे 31 मार्च 2006 को समाप्त वर्ष से अपने तुलन पत्रा को "लेखा पर टिप्पणी " के रुप में जानकारी प्रस्तुत करें ।
2. इस परिपत्र की विषय-वस्तु आपके बैंक के बोड़ के समक्ष प्रस्तुत की जाए ।
3. वफ्पया हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राप्ति-सूचना दें ।
भवदीय,
( के.भट्टाचार्य )
महाप्रबंधक
अनुबंध
क्रम सं. |
विवरण |
1. |
निवेश - (केवल सांविधिक चलनिधि अनुपात) - स्थायी और वर्तमान श्रेणी के अंतर्गत अलग-अलग आंकड़ों के साथ - वर्तमान श्रेणी के अंतर्गत निम्नलिखित अलग-अलग आंकड़े (क) निवेश का अंकित मूल्य साथ ही, गैर सांविधिक चलनिधि अनुपात निवेश के सबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक के दिनांक 23 फरवरी 2004 के परिपत्र ग्राआऋवि.केका.आरएफ.बीसी. सं.65/07.02.03/2003-04 में जारी अनुदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए । |
2. |
निदेशकों, उनके संबंधियों को अग्रिम जिस कंपनी/फर्म में वे इच्छुक हो (क) निधि आधारित |
3. |
जमाराशि की लागत - जमाराशियों की औसत लागत |
4. |
अनर्जक आस्तियाँ |
5. |
अनर्जक आस्तियों में उतार-चढ़ाव |
6. |
लाभप्रदता |
7. |
प्रावधान |
8. |
प्रावधानों में उतार-चढ़ाव (क) अनर्जक आस्तियों के प्रति |
9. |
निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम को बीमा प्रीमियम, बकाया राशि सहित यदि कोई हो का भुगतान |
10. |
किसी प्रकार के उल्लंघन होने पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लगाया गया दण्ड |
11. |
अंतर-बैंक और अंतर-शाखा खातों के निपटान में बकाया राशि की जानकारी |