शहरी सहकारी बैंको द्वारा विदेशि मुद्रा का कारोबार करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
शहरी सहकारी बैंको द्वारा विदेशि मुद्रा का कारोबार करना
भारिबैं/2007/86
शबैवि.पीसीबी.परि.सं.04 /16.12.000/2007-08
5 जुलाई 2007
मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक
महोदय/महोदया
शहरी सहकारी बैंको द्वारा विदेशि मुद्रा का कारोबार करना
कृपया उपर्युक्त विषय पर 27 नवंबर 2006 का हमारा परिपत्र शबैवि.पीसीबी.परि.सं.21 /16.12.000/ 06-07 देखें जिसमें अन्य बातों के साथ साथ प्राधिकृत व्यापारी सवर्ग Iतथा II लाइसेंस प्रदान करने के लिए पात्रता मानदंड, प्रस्तुत किये जानेवाले दस्तावेज / सूचना आदि की जानकारी दी गयी थी।
2. इस संबंध में यह सूचित किया जाता है कि उपर उल्लिखित परिपत्र के अनुबंध II में सूचित किए गए दस्तावेज/सूचना के अतिरिक्त शहरी सहकारी बैंको को प्राधिकृत व्यापारी लाइसेसं के लिए आवेदन करते समय उनके पास कुशल कर्मचारी की उपलब्धता , आधारभूत संरचना, आंतरिक नियंत्रण / लेखा परीक्षा प्रणाली तथा उनके द्वारा लागू की जानेवाली जोखिम प्रबंधन प्रणाली के संबध में विशिष्ठ रूप से जानकारी प्रस्तुत करना आवश्यक है।
भवदीय,
(एस.एस.बारिक)
महाप्रबंधक