बोर्ड की लेखापरीक्षा समिति का गठन - आरबीआई - Reserve Bank of India
107295506
24 सितंबर 2015
को प्रकाशित
बोर्ड की लेखापरीक्षा समिति का गठन
आरबीआई/2015-16/181
बैंपवि. एआरएस. बीसी4/08/91.020/2015-16 दिनांक 24 सितंबर 2015 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय/महोदया
बोर्ड की लेखापरीक्षा समिति का गठन हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बोर्ड (एसीबी) की लेखापरीक्षा समिति की संरचना पर 26 सितंबर 1995 के परिपत्र डीओएस. सं. बीसी. 14/प्रशासन/919/16 13.100/95 के पैराग्राफ ए(3)(i) की ओर आपका ध्यान आमंत्रित करते हैं। इस संबंध में हम सलाह देते हैं कि यदि किसी बैंक में एक से अधिक ईडी हों, तो आंतरिक निरीक्षण और लेखापरीक्षा के प्रभारी ईडी को एसीबी का सदस्य होना चाहिए, जबकि अन्य ईडी को बैठक में आमंत्रित किया जा सकता है, यदि कार्यसूची में उनके कार्य-क्षेत्र से संबंधित कोई मद चर्चा के लिए शामिल हो। भवदीय हस्ता/- (इंद्राणी बनर्जी) मुख्य महाप्रबंधक |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?