भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (अ्.झ्.ए.ए.) का गठन - आरबीआई - Reserve Bank of India
भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (अ्.झ्.ए.ए.) का गठन
भा.रि.बै./2004-05/ 396
सूप्रौवि.(के.का.) परि.सं.1/10.01.01/2004-05
17 मार्च 2005
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक /अधिुसूचित वाणिलज्यक बैंैंकों (आर.आर.बी.सहित) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी /अधिसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकें और प्राथमिक डीलर
महोदय,
भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (अ्.झ्.ए.ए.) का गठन
हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली के संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं जो वित्तीय प्रणाली के महत्वपूर्ण घटक हैं । इस वित्तीय ढांचे को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने भुगतान और निपटान प्रणाली विनियमन एवं पर्यवेक्षी बोड़ (ँझ्एए) का गठन किया जो भारत के गज़ट में 18 फरवरी 2005 को अधिसूचित किया गया ।
बी.पी.एस.एस., भुगतान और निपटान प्रणाली के विनियमन और पर्यवेक्षण संबंधी सभी नीतियों का निर्धारण करेगा, वर्तमान और भविष्य में आनेवाली प्रणालियों के लिए मानक तैयार करेगा, भुगतान और निपटान प्रणाली को प्राधिवफ्त करेगा और इन प्रणालियों की सदस्यता हेतु मानदंड निर्धारित करेगा जिसमें सदस्यता को बनाए रखना ,र िकरना और समाप्त करना शामिल है ।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बी.पी.एस.एस. के कार्य निष्पादन मे सहयोग करने के लिए एक नये विभाग भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (अ्झ्एए) का गठन किया है जिसने 7 मार्च 2005 से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । प्रभारी महाप्रबंधक इस विभाग के प्रमुख हैं और विभाग का पता इस प्रकार है :-
भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग,
भारतीय रिज़र्व बैंक,
केन्द्रीय कार्यालय भवन,
14वीं मंज़िल,
शहीद भगत सिंह मार्ग,
मुंबई-400 001
दूरभाष : 022-22665336 फैक्स: 022-22691557 ई मेल : helpdpss@rbi.org.in
भवदीय,
(ए.पी.होता)
प्रभारी महाप्रबंधक