शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के लिए कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) की आवश्यकताएँ - आरबीआई - Reserve Bank of India
शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के लिए कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) की आवश्यकताएँ
भा.रि.बैं/2017-18/47 16 अगस्त 2017 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/महोदय, शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के लिए कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) की आवश्यकताएँ कृपया 13 अप्रैल 2016 के हमारे परिपत्र डीसीबीआर.केंका.पीसीबी.परि.सं.14/09.18.300/2015-16 का अवलोकन करें जिसमें शहरी सहकारी बैंकों में कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) लागू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना के संबंध में घोषणा की गई थी। 2. जैसा कि परिपत्र में कहा गया था, शहरी सहकारी बैंको में कोर बैंकिंग समाधान के लिए कामकाजी और तकनीकी आवश्यकताओं से संबंधित दस्तावेज़ बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श कर तैयार किया गया है । इस दस्तावेज़ को आईडीआरबीटी के निम्नलिखित लिंक से प्राप्त किया जा सकता है: http://www.idrbt.ac.in/assets/publications/Reports/CBS_Requirements_for_UCBs.pdf 3. उपर्युक्त दस्तावेज का प्रयोग बैंकों में सीबीएस लागू करने तथा सुधार करने के लिए संदर्भ सामग्री के रूप में किया जा सकता है। भवदीय, (नीरज निगम) |