ऋण सूचना कंपनियां (विनियमन) अधिनियम, 2005 - हाई मार्क क्रेडिट इन्फर्मेशन सर्विसेस प्रा. लि. को ऋण सूचना कारोबार करने के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
ऋण सूचना कंपनियां (विनियमन) अधिनियम, 2005 - हाई मार्क क्रेडिट इन्फर्मेशन सर्विसेस प्रा. लि. को ऋण सूचना कारोबार करने के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करना
भारिबैं/2010-11/325 दिसंबर 22, 2010 मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय, ऋण सूचना कंपनियां (विनियमन) अधिनियम, 2005 - हाई मार्क क्रेडिट इन्फर्मेशन सर्विसेस प्रा. लि. को ऋण सूचना कारोबार करने के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करना कृपया उपरोक्त विषय पर 29 अप्रैल 2010 का हमारा परिपत्र शबैंवि.बीपीडी(पीसीबी) परि.सं. 60/09.11.200/2009-10 देखें, जिसमें ऐसे ऋण सूचना कंपनीयों की जानकारी दी है, जिन्हें भा.रि.बैंक द्वारा पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया है। 2. हम सूचित करते हैं कि भा.रि.बैंक द्वारा हाई मार्क क्रेडिट इन्फर्मेशन सर्विसेस प्रा. लि. को 25 नवंबर 2010 को ऋण सूचना कारोबार करने के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया है। कंपनी का पता निम्नानुसार है: हाई मार्क क्रेडिट इन्फर्मेशन सर्विसेस प्रा. लि. 3. कृपया संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राप्ति सूचना दें। भवदीया, (उमा शंकर) |