RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79103174

वर्ष 2011-12 के लिए स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाय) के अंतर्गत ऋण संग्रहण लक्ष्य

आरबीआइ/2010-11/582
ग्राआऋवि.जीएसएसडी.केंका.सं. 14360 /09.01.01सीएम/2010-11

14 जून 2011

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक
सभी भारतीय अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)

महोदय,

वर्ष 2011-12 के लिए स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार
योजना (एसजीएसवाय) के अंतर्गत ऋण संग्रहण लक्ष्य

भारत सरकार ने स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाय) के अंतर्गत वर्ष 2011-12 के लिए ऋण संग्रहण लक्ष्यों को अंतिम रूप दिया। वर्ष 2011-12 के लिए राज्य / संघ शासित क्षेत्रावार ऋण संग्रहण लक्ष्य संलग्न हैं।

2.  हम सूचित करते हैं कि दर्शाए गए राज्य-वार लक्ष्य राज्य के एसएलबीसी संयोजक बैंक के क्षेत्राधिकार में कार्य करनेवाले बैंकों के बीच आबंटित किए जाएं और इसकी सूचना हमें दी जाए। एसएलबीसी को स्वीकार्य मानदंडों जैसे संसाधन, ग्रामीण / अर्ध - शहरी शाखाओं आदि के आधार पर प्रत्येक बैंकों के लक्ष्यों को अंतिम रूप देना चाहिए ताकि प्रत्येक बैंक अपने कार्पोरेट लक्ष्य प्राप्त कर सकें। हम अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की ऋण लक्ष्य प्राप्ति की निगरानी प्राप्त विवरणियों के माध्यम से करेंगे।

3.  अग्रणी बैंक प्रत्येक राज्य / संघशासित क्षेत्र में संबंधित एसएलबीसी / यूटीएलबीसी के माध्यम से नियमित अंतराल पर ऋण संग्रहण निष्पादन की समीक्षा करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऋण लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु बैंकों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।

4.  प्राथमिकता क्षेत्र को उधार - विशेष कार्यक्रम - स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाय) पर दिनांक  1 जुलाई 2010 के हमारे मास्टर परिपत्र भारिबैं/2010-11/56-ग्राआऋवि.एसपी.बीसी.सं. 7/ 09.01.01/ 2010-11 के पैरा 22 के अनुसार मासिक / त्रैमासिक / छमाही रिपोर्टें हमें प्रस्तुत की जाएं।

5.  साथ ही, जैसाकि आपको  ज्ञात है, हमने एसजीएसवाई के संबंध में बैंकों द्वारा ऑन-लाइन ब्योरे प्रस्तुतीकरण की एक अपग्रेडेड प्रणाली (पीसीआरपीसीडी) शुरू की है। वर्ष 2011-12 के लिए अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को आबंटित राज्य-वार लक्ष्य, आपके बैंक से प्राप्त होने पर केंद्रीय कार्यालय में हमारी प्रणाली में अद्यतन किए जाएंगे। इसके बाद, आपको वर्ष 2011-12 के लिए राज्य-वार / बैंक-वार वित्तीय लक्ष्य अपनी प्रणाली में अद्यतन करना है। इससे सदस्य बैंक हमें ऑन-लाइन विवरणियां प्रस्तुत कर सकेंगे।

6.  कृपया आप यह सुनिश्चित करें  कि उक्त प्रगति रिपोर्टें हार्ड-कॉपी और पीसीआरपीसीडी के अंतर्गत ऑन-लाइन में साथ-साथ प्रस्तुत की जा रही हैं तथा हमारी ओर से अगले अनुदेश प्राप्त होने तक यह जारी रखें।

7.  कृपया अपने नियंत्रक कार्यालयों और शाखाओं को उचित अनुदेश जारी करें तथा इसकी सूचना हमें भी दें।

भवदीया

श्रीमती (अलका एस.तेलंग )
उप महाप्रबंधक

अनुलग्नक : यथोक्त


2010-12 के दौरान एसजीएसवाय के अंतर्गत संग्रहण लक्ष्य

(रूपए लाख में)

क्रम सं.

राज्य/संघ शासित क्षेत्र

2011-12 हेतु संग्रहण लक्ष्य

1.

आंध्र प्रदेश

32130

2.

बिहार

76420

3.

छत्तीसगढ़

16980

4.

गोवा

500

5.

गुजरात

12090

6.

हरियाणा

7130

7.

हिमाचल प्रदेश

3010

8.

जम्मू एंड कश्मीर

3710

9.

झारखंड

28820

10.

कर्नाटक

24260

11.

केरल

10890

12.

मध्य प्रदेश

36370

13.

महाराष्ट्र

47950

14.

उड़ीसा

36750

15.

पंजाब

3470

16.

राजस्थान

18430

17.

तमिलनाडु

28410

18.

उत्तर प्रदेश

110020

19.

उत्तरांचल

5800

20.

पश्चिम बंगाल

40840

21.

अंदमान और निकोबार समूह

60

22.

दादरा और नगर हवेली

60

23.

दमण और दीव

60

24.

लक्षद्वीप

60

25.

पाँडिचेरी

580

26.

अरुणाचल प्रदेश

1590

27.

असम

41140

28.

मेघालय

3090

29.

मणिपुर

2760

30.

नागालैंड

2120

31.

सिक्किम

800

32.

त्रिपुरा

4980

33

मिज़ोरम

720

 

कुल

602000

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?