31 मार्च 2024 को मुद्रा तिजोरी (सीसी) का संचालन
आरबीआई/2023-24/142 मुप्रवि (सीसी) सं. एस 3425 /03.41.01/2023-24 27 मार्च 2024 मुद्रा तिजोरी धारित सभी बैंक
महोदया/महोदय 31 मार्च 2024 को मुद्रा तिजोरी (सीसी) का संचालन भारत सरकार ने सरकार की प्राप्तियों और भुगतान से संबद्ध बैंक की सभी शाखाओं को लेनदेन के लिए रविवार, 31 मार्च 2024 को खुले रखने का निर्देश दिया है, जिससे वित्त वर्ष 2023-24 से संबंधित सरकार की लेनदेन की प्राप्तियों और भुगतान का लेखांकन इसी वित्त वर्ष में पूरा हो सके। चूंकि ऐसे लेनदेन के लिए मुद्रा तिजोरी के संचालन की आवश्यकता अपरिहार्य हो सकती है, इसलिए मुद्रा तिजोरी धारित सभी बैंकों को निर्देश दिया जाता है कि वे 31 मार्च 2024 को मुद्रा तिजोरी, सामान्य कार्यदिवस की तरह खुला रखें। 2. मुद्रा तिजोरी धारित बैंक संबद्ध शाखाओं को (Linked branches) आवश्यकतानुसार सूचित रखें | भवदीय, (संजीव प्रकाश) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: