प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र को अग्रिम का ब्योरा – ऋण उधार
भारिबैं / 2010-11 / 430 16 मार्च 2011 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय / महोदया, प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र को अग्रिम का ब्योरा – ऋण उधार कृपया दिनांक 15 जनवरी 2004 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.प्लान.बीसी. 62/04.09.41/2003-04 देखें जिसमें प्राथमिकताप्राप्त क्षेत्र को उधार पर निर्धारित प्रारुप में त्रैमासिक आधार पर ब्योरा प्रस्तुत करने हेतु सूचित किया गया था। 2. यह निर्णय लिया गया है कि मार्च 2011 को समाप्त अवधि से उक्त ब्योरे के प्रस्तुतीकरण को बंद किया जाए। 3. कृपया प्राप्ति – सूचना दें । भवदीय ( टी.वी.राव ) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: