दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई) – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन - आरबीआई - Reserve Bank of India
दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई) – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
आरबीआई/2015-16/360 07 अप्रैल, 2016 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई) – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कृपया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) योजना पर 30 जुलाई 2015 का मास्टर परिपत्र विसविवि.जीएसएसडी.केंका.बीसी.सं.10/09.16.03/2015-16 देखें। 2. शहरी क्षेत्रों में गरीब के लिए आजीविका के अवसरों में सुधार लाने की दृष्टि से शहरी गरीबी उपशमन (यूपीए प्रभाग) मंत्रालय, भारत सरकार ने 19 फरवरी 2016 के अपने कार्यालय ज्ञापन सं. के-14011/2/2012-यूपीए/एफटीएस-5196 द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्षेत्र बढ़ाने का निर्णय लिया है। बढ़ी हुई व्याप्ति के साथ मिशन का “दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई) – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन” के रुप में पुन: नामकरण किया जाएगा। तदनुसार एनयूएलएम मिशन के दस्तावेजों में संशोधन बैंकों की जानकारी के लिए संलग्न हैं। भवदीया (उमा शंकर) अनुलग्नक : यथोक्त |