भारतीय लेखांकन मानकों (इंड एएस) के कार्यान्वयन का आस्थगन - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय लेखांकन मानकों (इंड एएस) के कार्यान्वयन का आस्थगन
आरबीआई/2018-19/146 22 मार्च 2019 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदया/महोदय, भारतीय लेखांकन मानकों (इंड एएस) के कार्यान्वयन का आस्थगन कृपया दिनांक 5 अप्रैल 2018 को जारी पहली द्वैमासिक मौद्रिक नीति 2018-19 के साथ जारी विकासात्मक एवं विनियामकीय नीतियों पर वक्तव्य के पैरा 3 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमें बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 में आवश्यक वैधानिक संशोधन लंबित होने और साथ ही साथ कई बैंकों की तैयारी के स्तर को देखते हुए एक साल तक इंड एएस के कार्यान्वयन को आस्थगित किया गया था। 2. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा संस्तुत वैधानिक संशोधन भारत सरकार के समक्ष विचाराधीन हैं। तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि इंड एएस के कार्यान्वयन को अगली सूचना तक आस्थगित रखा जाए। भवदीय, (सौरभ सिन्हा) |