भारत सरकार और भूतपूर्व युएसएसआर के बीच दिनांक 30 अप्रैल 1981 एवं 23 दिसम्बर 1985 के आस्थगित भुगतान व्यापार समझौते
भारतीय रिज़र्व बैंक ए.पी. (डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं. 7 1 अक्तूबर 2001 प्रति विदेशी मुद्रा के समस्त प्रिय माहोदय/महोदया, भारत सरकार और भूतपूर्व युएसएसआर के बीच दिनांक 30 अप्रैल 1981 प्राधिकृत व्यापारियों का घ्यान दिनांक 17 जून 2000 के ए.पी. (डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं. 2 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसमें 10 जूप 2000 से लागू विशेष मुद्रा समूह के रुपया मूल्य को दर्शाया गया था । प्राधिकृत व्यापातरयों को सूचित किया जाता है कि 17 सितम्बर 2001 से उसमें और भी परिवर्तन हुआ है और तदनूसार 20 सितम्बर 2001 से लागू विशेष मुद्रा समूह को रुपया मूल्य रुपये 54.0356 निर्धारित हुआ है । प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषय वस्तु से अपने संबंधित ग्राहाकें को अवगत कराये । इस परिपत्र में अन्नर्विष्ट निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और धारा 11(1)के अधीन जारी किये गये है । भवदीय, ग्रेस कोशी |