भारत सरकार और भूतपूर्व युएसएसआर के बीच 30 अप्रैल 1981 और 23 दिसम्बर 1985 के आस्थगित भुगतानों के व्यापार समझैते - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत सरकार और भूतपूर्व युएसएसआर के बीच 30 अप्रैल 1981 और 23 दिसम्बर 1985 के आस्थगित भुगतानों के व्यापार समझैते
भारतीय रिज़र्व बैंक ए.पी. (डीआईआर सिरीज़) परिपत्र सं. 14 5 दिसम्बर 2001 प्रति विदेशी मुद्रा के सभी प्राधिकृत व्यापारी प्रिय महोदय, /महोदया भारत सरकार और भूतपूर्व युएसएसआर के बीच 30 अप्रैल 1981 प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान दिनांक 1 अक्तूबर 2001 के ए.पी.(डीआइआसिरीज) परिपत्र सं.7 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसमें दिनांक 20 सितम्बर 2001 से प्रभावी विशेष मुद्रा समूह का रुपया मूल्य को दर्शाया गया था। 2. प्राधिकृत व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि 19 नवम्बर 2001 से उसमें और परिवर्तन हुआ है और तदनुसार विशेष मुद्रा समूह का रुपया मूल्य 22 नतम्बर 2001 से 52ण्3956 रुपयों पर निर्धारित किया गया है। 3. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषय-वस्तु से अपने संबंधित ग्राहकों को अवगत कराये। 4. इस परिपत्र में अन्तर्विष्ट निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अधीन जारी किए गए है। भवदीय ग्रेस कोशी |