भारत सरकार और भूतपूर्व युएसएसआर के बीच 30 अप्रैल 1981 और 23 दिसम्बर 1985 के आस्थागित भुगतान व्यापार समझौते
भारतीय रिज़र्व बैंक ए.पी.(डीआईआर सिरीज़) परिपत्र सं. 46 15 मई 2002 प्रति विदेशी मुद्रा के समस्त प्राधिकृत व्यापारी प्रिय महोदय, /महोदया भारत सरकार और भूतपूर्व युएसएसआर के बीच 30 अप्रैल 1981 प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान दिनांक 5 दिसम्बर 2001 के ए पी (डीआरआर सिरिज) परिपत्र सं.14 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसमें 22 नवम्बर 2001 से प्रभावी विशेष मुद्रा समूह के रुपया मूल्य को दर्शाया गया था। 2. प्राधिकृत व्यापारियों को यह सूचित किया जाता है कि 6 मई 2002 से और परिवर्तन हुआ है और तदनुसार 9 मई 2002 से प्रभावी विशेष मुद्रा समूह का रुपया मूल्य निम्न और उच्चतर सीमाएं क्रमश: रुपये 60.6687 और रुपये 64.4214 के साथ 62.5450 रुपयों पर निर्धारित किया गया है। 3. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषय-वस्तु से अपने संबंधित ग्राहकों को अवगत कराये। 4. इस परिपत्र में अन्तर्विष्ट निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अधीन जारी किए गए है। भवदीय ग्रेस कोशी |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: