"मुद्रा" की परिभाषा - आरबीआई - Reserve Bank of India
79027273
03 मई 2000 को प्रकाशित
"मुद्रा" की परिभाषा
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिसूचना सं.फेमा.15/आरबी-2000 दिनांक : 03 मई ,2000 "मुद्रा" की परिभाषा विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का अधिनियम 42) की धारा 2 के उप-खंड (ज) के अनुसरण में भारतीय रिज़र्व बैंक, डेबिट कार्ड,एटीएम कार्ड अथवा किसी अन्य लिखित को जिसका उपयोग वित्तीय दायित्व सृजित करने के लिए किया जाता हो और जिसे किसी भी नाम से संबोधित किया जाता हो , ’ करेंसी ’ के रूप में अधिसूचित करता है, अर्थात् :- (पी.आर.गोपाल राव) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?