RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79047063

जाली नोट पकड़ना तथा उन्हें जब्त करना - अद्यतन मास्टर परिपत्र (2005)

आरबीआई /2005-06/173
संदर्भ: डीसीएम(एफएनवीडी)सं.जी-15 /16.01.01 /2005-06

दिनांक : 30 सितंबर, 2005

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
समस्त वाणिज्य बैंक /सहकारी बैंक /ग्रामीण विकास बैंक/निजी क्षेत्र के बैंक
विदेशी बैंक तथा समस्त राज्यों के कोषागार निदेशक
महोदय /महोदया


जाली नोट पकड़ना तथा उन्हें जब्त करना - अद्यतन मास्टर परिपत्र (2005)

जैसा कि आप जानते हैं, बैंकों को समस्त वर्तमान निर्देश एक ही जगह पर आसानी से उपलब्ध करवाने के उेश्यि से बैंक शाखाओं के काउंटरों अथवा कोषागारों/उप कोषागारों में पकड़े जाने वाले जाली नोटों के निपटान के लिये अपनायी जाने वाली प्रक्रिया पर बैंकों तथा कोषागार/उप कोषागारों को दिये गये मार्गदर्शन/निर्देशों का भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 31 अगस्त, 2004 को एक मास्टर परिपत्र जारी किया गया था । संदर्भित मास्टर परिपत्र को, उसके बाद से अब तक जारी किये गये सभी निर्देश समाविष्ट करके , अद्यतन कर लिया गया है और उसे इसके साथ संलग्न किया जा रहा है।

भवदीय

 

(आर.मुरलीधरन)

महाप्रबंधक


जाली नोट पकड़ना और जब्त करना

1. जाली नोटों को जब्त करने का अधिकार

निम्नलिखित को जाली नोट जब्त करने का अधिकार है: -

सार्वजनिक क्षेत्र के समस्त बैंक,

निजी क्षेत्र के बैंकों तथा विदेशी बैंकों की सभी शाखाएं

सहकारी बैंकों तथा ग्रामीण विकास बैंकों की सभी शाखाएं,

सभी कोषागारों और उप कोषगार,

भारतीय रिज़र्व बैंक के सभी निर्गम कार्यालय

2. जाली नोट पर मुहर लगाना

प्रत्येक नोट जिस पर जाली होने का संदेह हो या जाली हो, उस पर जाली नोट की मुहर लगाकर जब्त कर लिया जाय । इसके लिए 5 सेमी ग् 5 सेमी. की एकसमान आकार की निम्नवत मुहर का प्रयोग किया जाये ।

जाली नोट जब्त किया बैंक

शाखा

हस्ताक्षर

दिनांक

जाली नोट जब्त किया

बैंक

शाखा

हस्ताक्षर

दिनांक

3. प्रस्तुतकर्ता को रसीद जारी करना

भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्गम कार्यालय अथवा बैंक शाखा अथवा कोषागार में प्रस्तुत किये गए नोटो में जब जाली नोट पकडे जायं तो अनुबंध-घ् में दिये गये फार्मेट में प्रस्तुतकर्ता को, उपर्युक्त पैराग्राफ 2 के अनुसार नोट पर मुहर लगाने के बाद रसीद जारी की जानी चाहिए। रसीद दो प्रतियों में क्रमिक नंबर वाली बेनी चाहिए जिसके ऊपर प्रस्तुतकर्ता तथा कोषपाल के हस्ताक्षर करवाये जायें । सार्वजनिक सूचना के लिये कार्यालयों /शाखाओं में इसे प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाये । यदि प्रस्तुतकर्ता रसीद पर हस्ताक्षर न करना चाहे तो भी रसीद देना जरूरी है ।

4. शाखा द्वारा प्राप्त किए गए नोटों में पकड़े गए जाली नोट

बैंक-शाखाओं द्वारा पकड़े गए जाली नोट विवेचना हेतु प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस को भेज दिये जायें (अनुबंध -घ्घ्) । प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) की एक प्रति बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय के जाली/नकली बैंक नोट सतर्कता कक्ष को (बैंकों के मामले में) और कोषागार के मामले में भारतीय रिज़र्व बैंक के संबंधित निर्गम कार्यालय को भेज दी जाये । इस प्रकार के मामलों में प्रस्तुतकर्ता के ब्योरे जैसे कि उसका नाम, पता, तथा उसका कथन कि उसे यह नोट कहाँ से मिला है /ये कहाँ से नोट मिले हैं , आदि भी पुलिस को दे दिये जायें ।एक या दो नोट प्रस्तुत व रने वाले व्यक्तियों , जिनकी वास्तविकता संदिग्ध न बे, के मामलों सहित सभी की पुलिस में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवाना अपेक्षित है ।पुलिस को नकली बैंक नोट बीमावफ्त डाक द्वारा भेजे जाने पर उनकी प्राप्ति सूचना अनिवार्य रूप से ले ली जाये और उन्हें रिकाड़ में रखा जाए । एफआईआर दर्ज करवाने में पुलिस के आनाकानी करने में कार्यालयों /शाखाओं को किसी प्रकार की कठिनाई होने की स्थिति में संबंधित राज्य के नोडल ऑफिसर से मिलकर मामले को सुलझाया जाए।(अनुबंध -घ्घ्घ्)

जाली बैंक नोटों की विवेचना से जुडे मामलों में समन्वय हेतु राज्य पुलिस विभाग के मनोनीत नोडल ऑफिसर्स की सूची संलग्न है। (अनुबंध - घ्ङ) किसी भी बलत में जाली नोट न तो प्रस्तुतकर्त्ता को न लौटाये जायें और नहीं बैंक -शाखाओं / कोषागारों द्वारा नष्ट किये जायें ।

संदिग्ध विदेशी करेंसी नोटों पर अभिमत/राय देने हेतु पुलिस विभाग/सरकारी एजेंसियों से प्राप्त मामलों में यह सूचित किया जाये कि वे संदिग्ध विदेशी करेंसी नोट सीबीआई की इंटरपोल विंग को उनसे पहले विचार विमर्श करके प्रेषित करें । विदेशी सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी करेंसी भी भारतीय दंड सहिंता में दी गई परिभाषा के अंतर्गत जाली करेंसी में आती है। बैंक-शाखाओं /कोषागारों में पकड़े गए जाली भारतीय बैंक नोटों के आंकड़े , भारतीय रिज़र्व बैंक , निर्गम कार्यालय को प्रेषित की जानेवाली मासिक विवरणियों में नीचे दिये गये पैरा- 9 के अनुसार शामिल किये जायें ।

5. जाली नोट पकड़े जाने पर दिशा-निर्देश

बैंक -शाखा के कर्मचारियों को जाली नोट पहचानने की विस्तफ्त जानकारी देने के उेश्यि से अनुबंध -घ्ङ में दर्शाये गये सभी बैंक नोटों के सुरक्षा लक्षण तथा डिज़ाइन सभी बैंकों / कोषागारों को इस निर्देश के साथ भेज दिये गये हैं कि वे इन्हें प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करें । नियंत्रक कार्यालय/प्रशिक्षण केंद्र भी बैंक नोटों के सुरक्षा लक्षणों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था करें । इस प्रयोजन हेतु वे भारतीय रिज़र्व बैंक के अपने निकटतम् निर्गम कार्यालय के अधिकारियों की आवश्यकतानुसार मदद ले सकते हैं ।

6. नोटों का परीक्षण

जाली नोटों का पकडा र्जाना सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि शाखाओं में प्राप्त नोटों की गंभीरता से जाँच की जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनता को जारी किये जानेवाले नोटों या अन्य बैंकों की शाखाओं/भारतीय रिज़र्व बैंक कार्यालयों को भेजे जाने वाले विप्रेषणों में जाली नोट कदापि न मिलने पायें ।
बैंक यह सुनिश्चित करें कि उनकी एटीएम मशीनो में केवल अच्छे और असली नोट रखे हों। एटीएम द्वारा जाली नोटों के वितरण को संबंधित बैंक द्वारा जाली नोट चलन में लाने का प्रयास माना जायेगा। इसके अतिरिक्त बैंक शाखाओं /मुद्रा तिजोरियों /कोषागारों से अपेक्षित है कि वे अपने स्तर पर जाली नोट पकड़ें न कि भारतीय रिज़र्व बैंक , कार्यालयों को भेजे जानेवाले प्रेषणों में शामिल करें। भारतीय रिज़र्व बैंक, मुद्रा तिजोरियों से प्राप्त प्रेषणों में पकड़े गये जाली नोटों की कीमत पर , वहाँ से गंदे नोट हटाने की पिछली तारीख से, दंड लगाने के विकल्प पर विचार कर सकता है ।

7. बैंक के प्रधान कार्यालय में जाली नोट सतर्कता कक्ष की स्थापना

प्रत्येक बैंक निम्नलिखित कार्यों के निष्पादन हेतु अपने प्रधान कार्यालय में जाली (नकली) बैंक नोट सतर्कता कक्ष स्थापित करे: -

  1. जाली नोटों के बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी अनुदेशों को अपनी सभी शाखाओं में प्रचारित करना;
  2. इन अनुदेशों के कार्यान्वयन पर निगरानी रखना;
  3. अपनी शाखाओं में पकड़े गये जाली नोटों से संबंधित आंकड़े मासिक आधार पर एक जगह समेकित करना और संलग्न प्रपत्र में (अनुबंध-घ्घ्घ्) भारतीय रिज़र्व बैंक और राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को इसकी रिपोर्ट प्रेषित करना ।
  4. बैंको के केंद्रीय सर्तकता अधिकारी से समेकित जानकारी का आदान-प्रदान करना तथा उन्हें काउंटरों पर स्वीवफ्त /जारी किये गये जाली नोटों से संबंधित मामलों की रिपोर्ट देना।
  5. मनोनीत नोडल ऑफीसर्स के साथ समन्वय रखना ।

8. अल्ट्रा-वायलेट लैम्प तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करना

जाली नोटों की पहचान सुगम बनाने के लिए बैंक की सभी शाखाओं में अल्ट्रा-वायलेट लैम्प की व्यवस्था की जाए। जैसा कि बैंकों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि मुद्रा तिजोरी वाली सभी शाखाओं में नोट सत्यापन , प्रसंस्करण और छँटनी करने वाली मशीनें हों । बैंक अन्य शाखाओं में भी नोट सत्यापन और प्रसंस्करण करने वाली गंदे तथा जाली (नकली ) नोट अलग- अलग करने के लिये समुचित क्षमता वाली मशीनों की व्यवस्था करें इसके साथ ही जनता के उपयोग हेतु काउंटर पर नोट गिनने वाली कम से कम एक मशीन (जिसमें दोनों तरफ संख्या प्रदर्शित करने की सुविधा हो) लगायी जाये ।

9. आँकडों का समेकन और विवरणियाँ भेजना

अनुबंध-घ्घ्घ् में (राज्य /संघ शासित प्रदेशों के नाम, जिनमें कि शाखा चल रही है, सलम्मलित करते हुए पूर्व प्रपत्र में संशोधन) दिए गए प्रपत्र के अनुसार बैंक /शाखाओं में मा के दौरान पकड़े गए जाली नोटों के समेकित विवरण निम्नलिखित कार्यालयों को इस प्रकार प्रेषित किये जायें कि वे आगामी माह की 7 तारीख तक उन्हें प्राप्त हो जायें ।

  1. भारतीय रिज़र्व बैंक का संबंधित निर्गम कार्यालय
  2. सबयक निदेशक, राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो, भारत सरकार, गफ्ह मंत्रालय, ईस्ट ब्लॉक-7, आर. के. पुरम, नई दिल्ली-110 066

अनुबंध-I

जाली नोट प्रस्तुतकर्ता को जारी की जानेवाली रसीद

 

बैंक का नाम ---------------------------------------------------------------------

बैंक शाखा का नाम व पता ----------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------------------

क्रमांक:

दिनांक:

निम्नलिखित विवरण (वाला/वाले) नोट श्री ------------------------------------------ (प्रस्तुतकर्ता का नाम व पता) जाली है / हैं, अत: उसे / उन्हें जब्त किया जाता है और तद्नुसार उस / उन पर मुहर लगायी जाती है।

नोट का क्रमांक

मूल्यवर्ग

 

 

 

 

प्रस्तुतकर्ता का हस्ताक्षर

 

काउंटर कैशियर के हस्ताक्षर

 


अनुबंध-II

बैंक शाखा का नाम व पता

संदर्भ सं. दिनांक:

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक

------------ पुलिस थाना

---------------------

मबेदय

जाली नोट पकड़ना-जाँच का अनुरोध

हम इसके साथ अपने कार्यालय में दिनांक .................... को पकड़े गये निम्नलिखित जाली नोट और नोट प्रस्तुतकर्ता का नाम, पता तथा उसका अभिकथन संलग्न कर रहे हैं।

2. चूँकि प्रस्तुतकर्ता की वास्तविकता संदिग्ध है, हम उसे भी आपके सुपुर्द कर रहे हैं (*)। भारतीय मुद्रा के जाली नोटों का मुद्रण और/या संचलन में लाना भारतीय दंड संहिता की धारा 489-ए से 489 ई के तहत अपराध है, अत: आपसे अनुरोध है कि आवश्यक जाँच करायें और अपराधी का नाम दर्ज कर लें। यदि न्यायालय में आपराधिक कार्रवाई कराना हो तो आप पहले इन नोटों को मबप्रबंधक, बैंक नोट प्रेस, देवास(मध्य प्रदेश) या मबप्रबंधक, करेंसी नोट प्रेस, नासिक(मबराष्ट्र) को जाँच के लिए भिजवायें । देवास/नासिक प्रेस द्वारा दिए गए अभिमत को आपराधिक दण्ड संहिता की धारा 292 के तहत साक्ष्य के रूप में न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। जाँच और/या न्यायालय में कार्रवाई पूरी बे जाने पर जाँच की विस्तफ्त रिपोर्ट/न्यायालय के निर्णय की प्रतिलिपि सहित जाली नोट हमारे पास भिजवा दिए जायें ।

जाली नोटों का विवरण

   

क्रमांक

नोटों की संख्या

मूल्य

(क)

मूल्यवर्ग

     

(ख)

प्रस्तुतकर्ता का नाम व पता

 

(ग)

हमारी प्रविष्टि सं.

 

भवदीय

 

प्रबंधक /सबयक मबप्रबंधक

* यदि प्रस्तुतकर्ता की की वास्तविकता संदेह से परे बे तो यह वाक्य हटा दीजिए।


अनुबंध-III

बैंक शाखा का नाम व पता

माह --------के दौरान शाखा में पकड़े गए जाली नोटों का विवरण

(क) मूल्यवर्ग के अनुसार ब्यौरे

मूल्यवर्ग

कुल नग

कुल मूल्य (रु)

राज्य/संघ शासित राज्य का नाम जहाँ शाखा लस्थत है ।

रु.10

रु.20

रु.50

रु.100

रु.500

रु.1000

                 

(ख) पुलिस में दर्ज किये गये मामलों के ब्यौरे

माह के प्रारंभ में पुलिस के पास लम्बित मामलों की संख्या.

माह के दौरान पुलिस को भेजे गए मामलों की संख्या.

माह के दौरान पुलिस ने कितने मामले लौटाए.

माह के अंत में पुलिस के पास लम्बित मामलों की संख्या.

अग्रेषित

मबप्रबंधक /उपमबप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, निर्गम विभाग ----------

सबयक निदेशक, भारत सरकार, गफ्ह मंत्रालय, राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो, ईस्ट ब्लाक-ङघ्घ्, आर.के.पुरम, नई दिल्ली - 110066.

निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, भारत सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय, इस्ट ब्लाक-10, लेवल-4, आर.के. पुरम, नई दिल्ली - 110 066.

 

(हस्ताक्षर)

प्राधिवफ्त अधिकारी का नाम व पदनाम


अनुबंध : IV

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 1967 और

उसके बाद जारी किए गए नोटों के विशिष्ट लक्षण

वर्ष

आकार

वाटरमार्क

अग्रभाग

पफ्ष्ठभाग

घ्. 10 रुपये के नोट

1967

137 ग् 63 मिमी.

अशोक स्तम्भ

हल्का जामुनी रंग. बीच में 10 का अंक.

नोट का मूल्य 14 भारतीय भाषाओं में. वर्तुल में सागर का दृश्य तथा पालदार नौका

1968

उक्त

उक्त

गहरा नीला रंग. वचन-खण्ड, गारण्टी-खण्ड और हस्ताक्षरों को द्विभाषी रूप में मुद्रित किया गया

ऊपर लिखी खासियत के अलावा भारतीय रिज़र्व बैंक का नाम हिन्दी में भी मुद्रित किया गया

1969

उक्त

उक्त

गहरा नीला रंग. ‘ींळझ्एिं ऊब्’िं के स्थान पर ‘ऊब् िंींळझ्एिं’

मबत्मा गांधी का चित्र

1970

उक्त

अशोक स्तम्भ के साथ चक्र

भारतीय रिज़र्व बैंक ऊपर लिखा गया और ींएिंींङिंर् िंँींब्ख् ध्इर् घ्ब्अ्घ्ीं को नीचे मुद्रित किया गया. हिन्दी और अंग्रेजी में लिखे वचन खण्ड, गवर्नर के हस्ताक्षरों का स्थान बदला गया. सत्यमेव जयते का मुद्रण किया गया. वाटर मार्क- विंडो और नम्बर पैनल को बड़ा किया गया

मोहर द्विभाषी रुप में डाली गयी

1975

उक्त

उक्त

गहरा भूरा, गहरा पीला, रंग. ‘10’ का अंक गहरे कत्थई रंग में. उभरा हुआ मुद्रण. भाषाओं का पैनल बांई तरफ तथा अशोक स्तम्भ दांई तरफ.

हल्का कत्थई, चमकीला नीला और हरा रंग. एक घेरे में पेड़ पर बैठे दो मोर. हिरण, घोड़े, पक्षी और कमल.

1992

उक्त

उक्त

समूची रंग योजना पीलापन लिए हुए गुलाबी, मेजेन्टा और पीला

शालीमार बाग

 

 

1996

उक्त

वाटरमार्क विंडों में मबत्मा गाँधी का चित्र और बहु-दिशीय रेखाएँ

समूची रंग-योजना में हल्कापीलापन लिए हुए भूरा रंग, संतरी और गुलाबी. मबत्मा गाँधी का चित्र. छिपा हुआ सुरक्षा धागा, जिसे रोशनी की तरफ करके देखने पर दोनों तरफ से ‘भारत  ींँघ्’ शब्द पढ़े जा सकते हैं.

एक दूसरे में गुंथी हुई फुलकारी, जिसमें बथी, गैंडा और बाघ के मुँह दिखाए गए हैं. नोट का मूल्य 15 भारतीय भाषाओं में दिया गया है।

घ्घ्. 20 रुपये का नोट

1972

147ग्63 मिमी.

अशोक स्तम्भ

केसरिया रंग. अशोक स्तम्भ दांई तरफ और भाषाओं का पैनल बाएँ तरफ

बड़े अक्षरों में हिन्दी में बीस रुपये और दोनों कोनों में 20 का अंक. संसद भवन का चित्र. बाएं तरफ नोट का मूल्य भारतीय भाषाओ में.

1975

उक्त

छोटा अशोक स्तम्भ जिसके सभी ओर चक्र. कागज पर सरेश लगा हुआ.

लाल, नीला, पीलापन लिए गुलाबी और हल्का पीला- हल्के पीले रंग की कमल जैसी आवफ्ति के ऊपर गहरे भूरे रंग में 20 का अंक भाषाओं का पैनल बायें तरफ और अशोक स्तम्भ दाएं तरफ, नोट का मुद्रण कागज के एकदम किनारे तक किया गया है, लेकिन चारों कोनों को सफेद ही छोड़ दिया गया है

नाम, वाक्य-खंड और हस्ताक्षर द्विभाषी रूप में

ड्राई ऑफसेट प्रिटिंग. लाल, नीला और पीलापन लिए गुलाबी रंग. बीचों-बीच कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ का पहिया. पीलापन लिए हुए नीले रंग में वाटरमार्क विन्डो. इस विन्डो के चारों ओर जो डिजाइन बना है वह दूसरी ओर बने डिजाइन पर एकदम सही बैठता है।

2001

उक्त

मबत्मा गांधी का चित्र

सुरक्षा धागा पूरी तरह से गुंथा हुआ जिस पर ‘भारत’ और ‘ींँघ्’ लिखा हुआ है, अशोक स्तम्भ के स्थान पर मबत्मा गांधी का चित्र. नोट का रंग मुख्यतया लाली लिए हुए संतरी, मबत्मा गांधी का चित्र गहरे लाल रंग में है, अशोक स्तंभ को नोट के बाएँ ओर निचले कोने में छोटे आकार में मुद्रित किया गया है, संख्या 20, रिज़र्व बैंक की मुहर मबत्मा गांधी का चित्र, रिज़र्व बैंक का प्रतीक, गारंटी और वचन खण्ड तथा अशोक स्तम्भ को उभरा हुआ मुद्रित किया गया है. अंक 20 और ींँघ् को सूक्ष्म अक्षरों में मबत्मा गांधी के चित्र के पास में मुद्रित किया

नोट की मूल संकल्पना में नारियल वफ्क्षावली से घिरा हुआ भारतीय समुद्रतट, बायीं ओर भाषाई पैनल में नोट का मूल्य पन्द्रह भाषाओं में.

 

 

 

गया है. नोट के बाएँ ओर आयताकार आवफ्ति उभरे हुए रूप में मुद्रित की गई है, ताकि कमजोर नज़र वाले भी नोट का मूल्यवर्ग आसानी से पहचान सकें. संख्या पटल में अंकों को लाल रंग में दिया गया है

 

घ्घ्घ्. 50 रुपये का नोट

1975

147 ग् 73 मिमी

अशोक स्तम्भ जिसके सभी ओर चक्र हैं.

पीलापन लिए गुलाबी रंग, जिसमें नीले, हरे और हल्के जामुनी रंग की आभा है. 50 का अंक गहरे भूरे रंग में. भाषा-पैनल बांई ओर और दांई ओर अशोक स्तम्भ. चारों कोनों को सफेद छोड़ते हुए मुद्रण कागज के किनारे तक किया गया है.

पीलापन लिए गुलाबी भूरा और पीला रंग, बीच में संसद भवन. वाटरमार्क विन्डो पीलापन लिए हुए गुलाबी रंग में, जिसके चारों ओर के सजावटी डिजाइन दूसरी ओर बने डिजाइन पर एकदम सही बैठता है.

1981

उक्त

उक्त

उभरा हुआ मुद्रण. गहरा नीला, पीला और लाल. अशोक स्तम्भ और भाषा-पैनल गहरे बैंगनी रंग में तथा बाकी का नोट गहरे हरे और भूरे रंग में. अशोक स्तम्भ के नीचे सत्यमेव जयते.

ड्राई-ऑफसेट पीलापन लिए हुए भूरा तथा समूचा नोट गहरे जामुनी रंग में. संसद भवन पर झण्डा भी लगाया गया.

1997

उक्त

वाटरमार्क विन्डो में मबत्मा गांधी का चित्र तथा बहु-दिशीय रेखाएँ

पीला, नीला और बैंगनी रंग. अशोक स्तम्भ के स्थान पर नीले रंग में मबत्मा गाँधी का चित्र. सुरक्षा धागा छिपा हुआ जिस पर ‘भारत ींँघ्’ शब्द लिखे हुए हैं. वाटरमार्क के बाँए तरफ ठोस वर्गाकार आवफ्ति, जो कमजोर नज़र वालों को नोट का मूल्यवर्ग पहचानने में मदद के लिए है.

भारतीय संसद का समग्र दृश्य जिसके ऊपर फुलकारी बनाई गई है और किनारे की तरफ बारीक नक्काशी की गई है. नोट का मूल्य 15 भारतीय भाषाओं में दिया गया है.

2005

उक्त

विद्यमान महात्मा गाँधी वाटरमार्क के पास स्थित मूल्यवर्गीय

विंडो में मशीन द्वारा पठनीय हिंदी में ‘भारत’ और ‘ींँघ्’ लिखा चुंबकीय सुरक्षा धागा जो कि अल्ट्रावायलेट रोशनी में दोनों ओर पीले रंग का चमकीला दिखायी देता है - चौड़ाई - 1.4 मि.मी. प्रतिरूप (नकल)

बैंक नोट की छपायी के दौरान ही उसके पफ्ष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष डाल दिया गया है ।

 

 

 

   

अंक का इलेक्ट्रोलाइट वाटरमार्क

रोधक विशेषता (ऑमरॉन फीचर ) सम्मिलित की गयी जिससे कि फोटो-कॉपियर से कॉपी करने पर अलग रंग की छाया आती है ।

बैंक के नाम, रिजर्व बैंक की सील, गारंटी और वचन खण्ड, बाईं ओर अशोक स्तंभ, तथा बैंक नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर (इंटैग्लिओ प्रिंटिंग में ) अर्थात् इनके मुद्रण में उभार और बाहर अधिक निकला हुआ दिखायी देता है । वाटरमार्क विंडो के बाईं ओर इंटैग्लिओ की गहरायी बढ़ाकर अर्थात् अधिक उभारदार एक वर्गाकार आवफ्ति मुद्रित की गई है जो कमजोर नजर वालों को मूल्यवर्ग पहचानने में मदद करती है ।

चमकीले रेशे दोहरे रंग के हैं । वाटरमार्क विंडो के तुरंत बाद एक खड़ी पट्टी के बीचोबीच नोट के मुखपफ्ष्ठ और उसके पफ्ष्ठ भाग पर मुद्रित एक छोटी फूलदार डिज़ाइन एक दूसरे पर एकदम सटकर इस प्रकार बैठ जाती हैं कि नोट को रोशनी के सामने करके देखने पर दोनों डिज़ाइनें एक ही दिखायी पड़ती हैं ।

 

 

 

घ्ङ. 100 रुपये का नोट

1967

157 ग् 73 मिमी.

अशोक स्तम्भ

नीला रंग. बड़े आकार में 100 का अंक बीच में. दाईं ओर अशोक स्तम्भ.

भाषाओं के पैनल में 14 भारतीय भाषाएँ बायीं ओर ं वर्तुल में हीराकुंड बाँध का चित्र.

1969

उक्त

उक्त

नीला रंग और वचनखण्ड, गारण्टी-खण्ड और गवर्नर के हस्ताक्षर द्विभाषी रूप में.

एक घेरे में बैठे हुए स्थिति में मबत्मा गाँधी का चित्र तथा पफ्ष्ठभूमि में सेवाग्राम आश्रम.

 

 

1975

उक्त

अशोक स्तम्भ के साथ में चक्र

उभरा हुआ मुद्रण. गहरा नीला साथ में नीले, भूरे, गुलाबी और गहरे हरे रंग की आभा. 100 का अंक गहरे नीले रंग में. वाटरमार्क विन्डो का रंग हल्का नीला. रिज़र्व बैंक का नाम वचनखण्ड, गारण्टी-खण्ड और गवर्नर के हस्ताक्षर द्विभाषी रूप में. भाषाओं का पैनल बांई ओर तथा दांईं ओर अशोक स्तम्भ. चारों कोनों पर कागज को सफेद छोड़ते हुए किनारे तक मुद्रण.

उभरा हुआ मुद्रण. गहरा नीला और भूरा, अनाज की बालें, वफ्षि कार्य, चाय के बागान, जल विद्युत परियोजना. वाटरमार्क विन्डो हल्के मटमैले रंग में तथा इसके चारों ओर बनी सजावटी आवफ्ति दूसरी ओर बने डिजाइन में पूरी तरह से समा जाती है.

1979

उक्त

उक्त

एक ओर उभरा हुआ मुद्रण. नीला, लाल और गहरा हरा रंग. लाली और पीलापन लिए हुए हरे रंग की छाया. अशोक स्तम्भ के नीचे सत्यमेव जयते.

ड्राइ-ऑफसेट. काला और मेरून रंग. हरापन लिए हुए नीले और भूरेपन की छाया.

1996

उक्त

वाटरमार्क विन्डो में मबत्मा गाँधी का चित्र और बहु- दिशीय रेखाएं

मुद्रण में उभारदार और ऑफसेट दोनों विधियों का प्रयोग किया गया है. समग्र रंग योजना में नीले, भूरे और हरे रंग की गहनता। मबत्मा गाँधी का चित्र. सुरक्षा धागा सामने की ओर से थोड़ा छिपा और थोड़ा दिखाई देता है, लेकिन पूरी तरह से गुंथा हुआ है. इसपर ‘भारत ींँघ्’ शब्द मुद्रित हैं. वाटरमार्क विन्डो के बाँई ओर ठोस तिकोनी आवफ्ति बनी है जो कमजोर नज़र वालों को नोट का मूल्यवर्ग जानने में मदद करती है।

कंचनजंगा पर्वत शिखर का समूचा दृश्य, जिसके चारों ओर फुलकारी और जरदोशी के डिजाइन बने हैं. बायीं ओर भाषाओं के पैनल में 15 भाषाओं में नोट का मूल्य लिखा हुआ है.

2005

उक्त

वाटरमार्क विन्डो में मबत्मा गाँधी का चित्र और बहु- दिशीय रेखाएं

100 रुपये के नोट में 005iछ्रिंिंिंख्र्ञ्ज्ख्र्ड्ढ ॰र्ख्र्+ख्र्i्र ड्ढ , विंडो में मशीन द्वारा पठनीय हिंदी में ‘भारत’ और ‘ींँघ्’ लिखा चुंबकीय सुरक्षा धागा जो कि विशेष प्रकार से रंग बदलता है । अलग-अलग कोणों से देखने पर सुरक्षा धागा हरे से बदलकर नीला हो जाता है । अल्ट्रावायलेट रोशनी में नोट का पफ्ष्ठभाग और मुखपफ्ष्ठ पर अंकित पाठ पीले रंग का चमकीला दिखायी पड़ता है । चौड़ाई - 2 मि.मी.

बैंक नोट की छपायी के दौरान ही उसके पफ्ष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष डाल दिया गया है ।

 

 

 

     

प्रतिरूप (नकल) रोधक विशेषता (ऑमरॉन फीचर ) सम्मिलित की गयी जिससे कि फोटो-कॉपियर से कॉपी करने पर अलग रंग की छाया आती है ।

बैंक के नाम, रिजर्व बैंक की सील, गारंटी और वचन खण्ड, बाईं ओर अशोक स्तंभ तथा बैंक नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर (इंटैग्लिओ प्रिंटिंग में ) अर्थात् इनके मुद्रण में उभार और बाहर अधिक निकला हुआ दिखायी देता है । वाटरमार्क विंडो के बाईं ओर इंटैग्लिओ की गहरायी बढ़ाकर अर्थात् अधिक उभारदार एक वर्गाकार आवफ्ति मुद्रित की गई है जो कमजोर नजर वालों को मूल्यवर्ग पहचानने में मदद करती है ।

चमकीले रेशे दोहरे रंग के हैं । वाटरमार्क विंडो के तुरंत बाद एक खड़ी पट्टी के बीचोबीच नोट के मुखपफ्ष्ठ और उसके पफ्ष्ठ भाग पर मुद्रित एक छोटी फूलदार डिज़ाइन एक दूसरे पर एकदम सटकर इस प्रकार बैठ जाती हैं कि नोट को रोशनी के सामने करके देखने पर दोनों डिज़ाइनें एक ही दिखायी पड़ती हैं ।

 

 

ङ. 500 रुपये के नोट

1987

167 ग् 73 मिमी.

अशोक स्तम्भ जिसके सभी ओर चक्र हैं.

ड्राइ-ऑफसेट और उभारदार मुद्रण. पफ्ष्ठभूमि के रंगों में मोरपंखी नीला, चटकीला नीला और हरा. मबत्मा गाँधी का चित्र, अशोक स्तम्भ, वचन खण्ड और भाषा पैनल उभरे हुए मुद्रित हैं. कमजोर नज़र वालों को नोट का मूल्यवर्ग जानने में सुविधा के लिए वाटरमार्क के बाये ओर पाँच समानांतर रेखाएँ उभरी हुई मुद्रित हैं।

पफ्ष्ठभूमि में निकलता हुआ सूरज. पफ्ष्ठभूमि का रंग गहरा हरा, संतरी और आसमानी. मबत्मा गाँधी लोगों के समूह का नेतफ्त्व करते हुए.

 

 

1997

167 ग् 73 मिमी.

अशोक स्तम्भ जिसके सभी ओर चक्र हैं.

ड्राइ-ऑफसेट और उभारदार मुद्रण. पफ्ष्ठभूमि के रंगों में पीला, पीलापन लिए गुलाबी और भूरा. मबत्मा गाँधी का चित्र गहरे भूरे रंग में, रिज़र्व बैंक का नाम, गारण्टी और वचन खण्ड, अशोक स्तम्भ इनसेट और गवर्नर के हस्ताक्षर उभरे हुए मुद्रित हैं. सुरक्षा धागा सामने की ओर से थोड़ा-थोड़ा दिखाई देता है लेकिन पूरी तरह से गुँथा हुआ है. इस धागे पर ‘भारत ींँघ्’ मुद्रित हैं. मबत्मा गाँधी के चित्र के पीछे की हरी पट्टी पर 500 की छवि छुपी हुई है. कमजोर नज़र वालों को नोट का मूल्यवर्ग जानने में सुविधा के लिए वाटरमार्क के बाँई तरफ एक ठोस गोलावफ्ति उभरी हुई मुद्रित हैं.

मबत्मा गाँधी लोगों के समूह का नेतफ्त्व करते हुए, भूरे रंग में इसके दोनों ओर बेलबूटे और जरदोशी का डिजाइन. बायीं ओर के भाषा पैनल में 15 भाषाओं में नोट का मूल्य. यह सभी मुद्रण उभरे हुए रूप में है।

 

 

2000

167 ग् 73 मिमी.

अशोक स्तम्भ जिसके सभी ओर चक्र हैं.

रंगों में मुख्य रूप से हल्का पीला,पीलापन लिये हुये हल्का गुलाबी और भूरा , मबत्मा गाँधी का चित्र हल्के भूरे रंग में , 500 का अंक रंग बदलने वाली स्याही से मुद्रित किया गया जो हरे से नीले रंग में बदलता है । इनके अलावा बाकी डिजाइन 1997 की तरह ही है ।

संपूर्ण डिजाइन 1997 वाले नोट डिजाइन की तरह का ही है ।

ङघ्घ्. 1000 रुपये

2000

177 ग् 73 मिमी.

वाटरमार्क विन्डो में मबत्मा गाँधी का चित्र और बहु आयामी रेखाएं.

समूचा रंग गुलाबीपन लिए है (हल्का पीलापन लिए हुए गुलाबी और पफ्ष्ठभूमि में सलेटी ऑफसेट). मबत्मा गॉंधी का चित्र भूरे रंग का है. मबत्मा गाँधी का चित्र, अंक 1000, एक हजार रुपये, रिज़र्व बैंक की मोहर, रिज़र्व बैंक का नाम, गारण्टी और वचन खण्ड, गवर्नर के हस्ताक्षर उभरे हुए मुद्रित हैं. 1000 का अंक रंग बदलने वाली स्याही से मुद्रित किया गया है जो हरे से नीले

समूची विचारधारा में भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास को तीन रंगों में उभारदार मुद्रण के माध्यम से प्रकट किया गया है. भाषाओं के पैनल में बायीं ओर नोट का मूल्य 15 भाषाओं में लिखा हुआ है।

 

 

     

में बदलता है. सुरक्षा धागा विन्डोदार है जिस पर ‘भारत‘, ‘1000 ‘ और ींँघ् मुद्रित हैं. इस धागे में चुम्बकीय गुण भी हैं. बांई

 
     

ओर के नम्बर पैनल में अंकों का रंग लाल और दांई ओर के पैनल में अंकों का रंग नीला है. मबत्मा गाँधी के पीछे लाल रंग की खड़ी पट्टी पर 1000 की छवि छिपी हुई है. वाटरमार्क विन्डो के बायीं ओर काले रंग का एक उभरा हुआ चौकोन मुद्रित किया गया है ताकि कमजोर नज़र वालों को नोट का मूल्यवर्ग जानने में सुविधा बे.

 

अनुबंध - V

जाली भारतीय बैंक नोटों की राज्य-वार मानीटर करनेवाले नोडल अधिकारयों की सूची

क्रमांक

भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालय

राज्य / संघ शासित क्षेत्र

नोडल अधिकारियों के नाम और पत्ता

टेली.फैक्स संख्या

1.

अहमदाबाद

गुजरात

अपर महानिदेशक , पुलिस (सीआईडी), अपराध और रेलवे, चौथीं मंजिल, पुलिस भवन, सेक्टर-18, गांधीनगर

 
   

दमण और दीव

अपर महानिदेशक (पुलिस), संयुक्त सचिव (गफ्ह), दमण (नोडल एजेन्सी: पुलिस विभाग के प्रभारी , दमण /दीव /दादरा नगर हवेली )

 

2.

बंगलूर

कर्नाटक

श्री. के.एस.सुरेश बाबू

पुलिस महानिरीक्षक (आर्थिक अपराध विंग), अपराध अन्वेषण विभाग , मुख्यालय , कार्लटोन हाउस, पेलेस रोड, बंगलूर -560 001

080-2254871

080-2942241

 

3.

बेलापुर

महाराष्ट्र

श्री. जयंत उमरानीकर, अपर पुलिस महा निदेशक , अपराध अन्वेषण विभाग (अपराध ), सेन्ट्रल भवन, तल मंजिल, पुणे -411001

 

गोवा

ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक , सीआईडी(अपराध शाखा ), पणजी , उप - अधीक्षक , पुलिस (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) पणजी

 

4.

भोपाल

मध्य प्रदेश

उप महा निरीक्षक पुलिस ,हेड क्वार्टर्स), जाली मुद्रा नोट कक्ष, अपराध अनुसंधान विभाग ,पुलिस हेड क्वार्टर्स, भोपाल - 462008

0755-2443569(0)

 

5.

भुवनेश्वर

उड़ीसा

श्री.ए.पी.पटनाईक, अपर पुलिस महा निदेशक , अपराध अन्वेषण विभाग , कटक - श्री आर.एन.पाधी, उप महा निरीक्षक, अपराध अन्वेषण विभाग, कटक।राज्य अपराध शाखा

 

6.

चंडीगढ

हिमाचल प्रदेश

कार्यालय अपर महा निदेशक प्रवर्तन, पुलिस, अपराध अन्वेषण विभाग , शिमला

कुछ नहीं

हरियाणा

श्री. के सेल्वराज, उप महा निरीक्षक (अपराध ),अपराध अन्वेषण विभाग

0172-565595(का)

0172-46548 (आ)

0172-566686(फै)

पंजाब

श्री मान सिंह, उप महा निरीक्षक , पुलिस , अपराध , चंडीगढ

 

7.

चेन्नई

तमिलनाडु

श्री.संदीप राय राठौर, पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा(अपराध अन्वेषण विभाग), एडमिरालटी हाउस,गवर्नमेंट इस्टेट,चेन्नई-2

044-25395449(का)

044-25394791(आ)

पांडिचेरी

श्री.फिरोज जिया हुसेन,निदेशक , राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो सं.1, दुमास स्ट्रीट

0413-2338604

8.

गुवाहाटी

अरूणाचल प्रदेश

उप महा निरीक्षक पुलिस (हेड क्वार्टर), अरूणाचल प्रदेश, पुलिस हेड क्वार्टर,ईटानगर

0360-2212735(का)

0360-2212735(फै)

असाम

श्री. आर.एन.माथुर, अपर महानिदेशक , पुलिस / अपराध अन्वेषण विभाग, उलुबारी,गुवाहाटी-7

श्री एस.पी.कार, महानिरीक्षक, अपराध अन्वेषण विभाग, पुलिस उलुबारी, गुवाहाटी

0361-2529157(का)

0361-2540709(आ)

0361-2540294(का)

0361-2332712 (आ)

मणिपुर

श्री.एल.के.होकिप, पुलिस अधीक्षक , अपराध अन्वेषण विभाग (अपराध शाखा ), इम्फाल

0385-2221501(का) 0385-2442290(आ)

 

 

 

8.

गुवाहाटी

मेघालय

श्री. आर.पी.अग्रवाल, उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो /अपराध अन्वेषण विभाग (सतर्कता) शिलांँग

0364-2226014

0364-2220839

मिजोराम

श्री.सत्येंन्द्र गर्ग, पुलिस अधीक्षक , अपराध अन्वेषण विभाग (अपराध),ऐजवाल

कुछ नहीं

नागालैंड

कार्यालय पुलिस महा निरीक्षक, अपराध, कोहिमा-797 001

कुछ नहीं

त्रिपुरा

पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध अन्वेषण विभाग

 

9.

हैदराबाद

आंध्र प्रदेश

श्री.उमेश सराफ, आ.पी.एस. पुलिस उप महा निरीक्षक, अपराध अन्वेषण विभाग, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

 

10

जम्मू

जम्मू और कश्मीर

पुलिस महानिरीक्षक, अपराध और रेलवे, अपराध हेड क्वार्टर,जम्मू / श्रीनगर

0191-2572721(का) 0191-2547988

0194-2452821(का) श्रीनगर

11.

जयपुर

राजस्थान

श्री.एम.एल.शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अन्वेषण विभाग, अपराध शाखा,जयपुर

0141-603266(का) 0141-603714(आ)

12.

कानपुर और लखनऊ

उत्तर प्रदेश

श्री.वी.के.जैन, पुलिस महानिरीक्षक , आर्थिक अपराध विंग (विशेष कक्ष)

0522-2287256

0522-2288414

   

उत्तरांचल

श्री आलोक बी.लाल, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, देहरादून

0135-2712563(का) 0135-2725355(आ)

13

कोलकाता

पश्चिम बंगाल

श्री.एन.मुखर्जी, आईपीएस, पुलिस महा निरीक्षक (घ्घ्),

अपराध अन्वेष्ण विभाग, पश्चिम बंगाल,भवानी भवन, अलीपुर,कोलकाता-700 027 (नोडल एजन्सी: अपराध अन्वेषण विभाग, पश्चिम बंगाल,भवानी भवन,अलीपुर, कोलकाता-700 027

033- 24792955 (का)

033-25432958(आ)

 

 

13

कोलकाता

अंदमान और निकोबार

श्री डी.पी.सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध अन्वेषण विभाग यूनिट, पोर्ट ब्लेयर

03192-233307(का)

03192-229547

03192-233307(फैक्स)

सिक्किम

पुलिस महा निरीक्षक, अपराध शाखा, अपराध अन्वेष्ण विभाग, पुलिस हेड क्वार्टर, गंगटोक, सिक्किम

03592-223098

14.

नागपुर

छत्तीसगढ

जाली करेंसी कक्ष, पुलिस हेड क्वार्टर , गंगटोक, सिक्कीम

0771-2331228

15

नई दिल्ली

दिल्ली

सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध अनुसंधान अधिकारी , दिल्ली

 

15

पटना

बिहार

श्री.मनोज नाथ, आई.डी., अपराध अन्वेष्ण विभाग

कुछ नहीं

16.

 

झारखंड

श्री.उमेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक , (आर्थिक अपराध विंग ) अपराध अन्वेषण विभाग, राजा रानी कोठी, रांची अपराध अन्वेष्ण विभाग, नोडल एजेन्सी

2490295(का)

2246918 (आ)

17.

तिरुवनंतपुरम

केरल

श्रीमती बी.संध्या, उप महानिरीक्षक (अपराध)तिरुवनंतपुरम

0471-2335246(आ)

2722223(का)

18.

 

लक्षद्वीप

पुलिस अधीक्षक,लक्षद्वीप का संघ शासित राज्य पोस्ट ऑफिस -कावरत्ती-682 555

04896-262750(का)

04896-262239(आ)

19.

बी.एस.एफ

 

श्री.आर.एस.तिवारी, महानिरीक्षक (जनरल), बीएसएफ, नयी दिल्ली

011-24360016

011-24362181

 

बैंक /कार्यालयं समय समय पर राज्य के पुलिस विभाग से सीधे संपर्क करके नोडल अधिकारियों के नाम और पते अद्यतन करते रहें ।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?