तुलन पत्र में प्रकटीकरण-बैंकएश्योरेंश कारोबार - आरबीआई - Reserve Bank of India
तुलन पत्र में प्रकटीकरण-बैंकएश्योरेंश कारोबार
भारिबैं/2009-10/283 7 जनवरी 201017 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय तुलन पत्र में प्रकटीकरण-बैंकएश्योरेंश कारोबार बैंकों के वित्तीय विवरणों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने समय-समय पर परिपत्र जारी करके बैंकों से यह अपेक्षा की है कि वे अपने तुलन-पत्र के ‘लेखे पर टिप्पणियां’ में प्रकटीकरण करें। उक्त अनुदेश दिनांक 1 जुलाई 2009 के मास्टर परिपत्र सं.बैंपविवि.बीपी. बीसी.सं.22/21.04.018/2009-10 में समेकित किए गए थे। 2.पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक और कदम के रूप में यह निर्णय लिया गया है कि बैंक 31 मार्च 2010 को समाप्त वर्ष से ‘लेखे पर टिप्पणियां’ में उनके द्वारा किए गए बैंकएश्योरेंश कारोबार के संबंध में प्राप्त शुल्क/पारिश्रमिक के ब्योरों का प्रकटीकरण करें। भवदीय (पी.विजय भास्कर) |