ब्याज दर और सेवा प्रभार से संबंधित सूचना प्रदर्शित करना - दरें एक नज़र में - आरबीआई - Reserve Bank of India
ब्याज दर और सेवा प्रभार से संबंधित सूचना प्रदर्शित करना - दरें एक नज़र में
आरबीआइ/2008-09/166 12 सितंबर 2008 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय ब्याज दर और सेवा प्रभार से संबंधित सूचना प्रदर्शित करना - दरें एक नज़र में कृपया 22 अगस्त 2008 का हमारा परिपत्र बैंपविवि. सं. एलईजी. बीसी. 33/09.07.005/2008-09 देखें, जिसमें हमने बैंकों को एक व्यापक सूचना पट्ट का फार्मेट भेजा था तथा बैंकों को सूचित किया था कि वे परिपत्र में दिये गये फार्मेट के अनुसार अपनी शाखाओं में सूचना प्रदर्शित करें । इसके अलावा, बैंकों को यह भी सूचित किया गया था कि वे पुस्तिकाओं के प्रकाशन के माध्यम से तथा उन्हें वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करते हुए विस्तृत सूचना दें। 2. इस संबंध में हमने ब्याज दरों और सेवा प्रभारों के संबंध में सूचना प्रदर्शित करने के लिए एक फार्मेट तैयार किया है, जिससे ग्राहक को वांछित सूचना एक नजर में प्राप्त हो सकेगी । फार्मेट अनुबंध में दिया गया है। बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे अनुबंध में दिये गये फार्मेट के अनुसार अपनी वेबसाइट पर सूचना प्रदर्शित करें। बैंक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उक्त फार्मेट में संशोधन करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन इससे सूचना के प्रकटीकरण की मूल संरचना या व्याप्ति प्रभावित नहीं होनी चाहिए । 3. बैंक यह भी सुनिश्चित करें कि वे अपनी वेबसाइट पर उक्त फार्मेट में केवल अद्यतन सूचना ही प्रदर्शित करते हैं तथा वेबसाइट के होम पेज से उक्त सूचना आसानी से देखी जा सकती है । भवदीय (प्रशांत सरन) |