राहत/बचत बांड का वितरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
राहत/बचत बांड का वितरण
भारिबैं/2016-17/182 13 दिसंबर 2016 सभी स्टैंड एलोन प्राथमिक व्यापारी महोदया/महोदय, राहत/ बचत बांड का वितरण 1 जुलाई 2016 का राहत/ बचत बांड पर जारी मास्टर निदेश के अनुच्छेद ए 1 का संदर्भ लें जिसके अनुसार राहत/ बचत बांड के वितरण के लिए एजेंसी बैंक राहत/बचत बांड का वितरण के लिए दलालों को पंजीकृत/ शामिल कर सकते हैं। स्टैंड एलोन प्राथमिक व्यापारी (भारतीय रिज़र्व बैंक) निदेश, 2016 पर जारी मास्टर निदेश के अनुच्छेद सं. 12 का संदर्भ लें जिसमें स्टैंड एलोन प्राथमिक व्यापारियों हेतु अनुमति दी गई गतिविधियों की सूची शामिल है। 2. समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि राहत/ बचत बांड पर जारी मास्टर निदेश में उल्लिखित शर्तों को पूरा किए जाने पर प्राधिकृत संस्थानों के दलालों के रूप में सभी स्टैंड एलोन प्राथमिक व्यापारियों को मूलेतर कार्यकलाप के अधीन राहत/ बचत बांड का वितरण के लिए अनुमति दिया जाए। भवदीया (ए. मंगलगिरी) |