दिन के अंत में प्रति ग्राहक अधिकतम शेष की सीमा ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख रुपये किया जाना - भुगतान बैंक (पीबी) - आरबीआई - Reserve Bank of India
दिन के अंत में प्रति ग्राहक अधिकतम शेष की सीमा ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख रुपये किया जाना - भुगतान बैंक (पीबी)
भारीबैं/2021-22/20 8 अप्रैल 2021 भुगतान बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदया/महोदय, दिन के अंत में प्रति ग्राहक अधिकतम शेष की सीमा ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख रुपये किया जाना - भुगतान बैंक (पीबी) कृपया उपरोक्त विषय पर 7 अप्रैल 2021 को जारी विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य के अनुच्छेद सं. 3 देखें। 2. 27 नवंबर 2014 को जारी भुगतान बैंकों की लाइसेंसिंग के दिशानिर्देश (लाइसेंसिंग दिशानिर्देश) के अनुच्छेद 4(i) के अनुसार भुगतान बैंकों को दिन के अंत में प्रति व्यक्तिगत ग्राहक ₹1 लाख का अधिकतम शेष रखने के लिए प्रतिबंधित थे। दिशानिर्देश में यह भी बताया गया कि भुगतान बैंकों के प्रदर्शन को मापने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक अधिकतम शेष की सीमा को बढ़ाने पर विचार कर सकता है। 3. वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में भुगतान बैंकों द्वारा की गई प्रगति और भुगतान बैंकों को अधिक लचीलापन देने के उद्देश्य से, दिन के अंत में प्रति व्यक्तिगत ग्राहक के अधिकतम शेष को ₹1 लाख रुपये से ₹2 लाख रुपये तक तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 4. लाइसेंसिंग दिशानिर्देशों के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित हैं। भवदीय (प्रकाश बलियारसिंह) |