बैंक औवेस्ट अफ्रिकैने डे डेवलपमेंट (बीओएडी - वेस्ट अफ्रिकन डेवलपमेंट बैंक ) को एक्जिम बैंक की 10 मिलियन अमरीकी डॉलर (अथवा समतुल्य यूरो) की वित्तीय सहायता - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक औवेस्ट अफ्रिकैने डे डेवलपमेंट (बीओएडी - वेस्ट अफ्रिकन डेवलपमेंट बैंक ) को एक्जिम बैंक की 10 मिलियन अमरीकी डॉलर (अथवा समतुल्य यूरो) की वित्तीय सहायता
आरबीआइ/2004/198 मई 14, 2004 सेवा में विदेशी मुद्रा के सभी प्रधिकृत व्यापारीमहोदया/महोदय बैंक औवेस्ट अफ्रिकैने डे डेवलपमेंट (बीओएडी - वेस्ट अफ्रिकन भारतीय निर्यात - आयात बैंक (एक्जिम बैंक ) ने बैंक औवेस्ट अफ्रिकैने डे डेवलपमेंट (बीओएडी-वेस्ट अफ्रिकेन डेवलपमेंट बैंक) के साथ पश्चिम अफ्रिकी आर्थिक और मौद्रिक संघ में बीओएडी के सदस्य देश, अर्थात बुर्किनो फासो, बेनिन कोट डिलवॉयर, गायना बिस्सौ, माली, निगर, सेनेगल तथा टोगो को कुल 10 मिलियन अमरीकी डॉलर (दस मिलियन अमरीकी डॉलर मात्र) अथवा समतुल्य यूरो तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराने के लिए करार किया है । ऋण करार अप्रैल 1, 2004 से लागू हो गया है और भारत से उपकरण, माल और सेवाओं के निर्यात वित्तपोषण के लिए पश्चिम अफ्रिकी आर्थिक और मौद्रिक संघ में बीओएडी के सदस्य देशों में क्रेताओं को उपलब्ध रहेगा । 2. साख पत्र खोलने और ऋण के वितरण की अंतिम तारीखें क्रमश: सितंबर 30, 2005 और मार्च 31, 2006 है । 3. इस ऋण के अंतर्गत पोतलदान की घोषणा जीआर/एसडीएफ फार्मों में समय-समय पर जारी किए गए अनुदेशों के अनुसार की जाएगी । 4. उक्त ऋण सहायता के अंतर्गत वित्तपोषित निर्यात के लिए कोई भी एजेंसी कमीशन देय नहीं होगा तथापि, अनुरोध प्राप्त होने पर, रिज़र्व बैंक, निर्यात किए गए माल के संबंध में, जिनके लिए बिक्री के पश्चात् सेवा की आवश्यकता होती है उनके निर्यात मूल्य के एफओबी / सी और एफ/सीआइएफ मूल्य के अधिकतम 5 प्रतिशत तक कमीशन के भुगतान की अनुमति गुण-दोष के आधार पर देने पर विचार कर सकता है । ऐसे मामलों में, कमीशन का भुगतान, केवल बीओएडी के सदस्य देशों में संबंधित पोतलदान के बीजक में से कटौती करके करना होगा और एक्जिम बैंक द्वारा बेचान करने वाले बैंक को देय प्रतिपूर्ति योग्य राशि एफओबी / सी और एफ/सीआइएफ मूल्य के 90 प्रतिशत, भुगतान किए गए कमिशन को घटाकर होंगी । कमीशन के भुगतान का अनुमोदन संबंधित पोतलदान से पहले प्राप्त किया जाना चाहिए । अन्य मामलों में (अर्थात निर्यात के संबंध में जहां बिक्री के पश्चात सेवा की आवश्यकता न हो ), जहां एजेंसी कमीशन की भुगतान की जरुरत है, निर्यातकों को ऐसे भुगतानों के लिए अपने ही स्रोतों का उपयोग करना होगा । 5. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित ग्राहकों को अवगत करा दें और उन्हें सूचित करें कि ऋण की सुविधा के बारे में पूर्ण जानकारी एक्जिम बैंक कार्यालय अथवा उनकी वेब साइट से प्राप्त करें । 6. इस परिपत्र में समाहित निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अंतर्गत जारी किए गए हैं । भवदीया, गेस कोशी |