RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79212044

बैंको ब्राडेस्को एस. ए.ब्राजील को ट एक्जिम बैंक की 10 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऋण सहायता

भारतीय रिज़र्व बैंक
 विदेशी  मुद्रा  विभाग
केन्द्रीय कार्यालय
मुंबई-400001

ए.पी.(डीआईआर सिरीज) परिपत्र सं.07

29 जुलाई ,2002

सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक

महोदय/महोदया

बैंको ब्राडेस्को एस. ए.ब्राजील को ट एक्जिम बैंक की 10 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऋण सहायता

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने बैंको ब्राडेस्को  एस.ए.ब्राजील को 10 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऋण सहायता उपलब्ध कराने के लिए बैंको ब्राडेस्को  एस.ए.ब्राजील  के साथ  14 दिसंबर,2001 को एक करार किया है । यह ऋण सहायता 13 मई ,2002 से लागू है और  यह भारत से सुयोग्य वस्तुओं तथा उधारकर्ता के देश अर्थात् ब्राजील में खरीददारों से संबंधित वस्तुओं (सूची अनुलग्नक में दी गई है ) के वित्तपोषण के लिए उपलब्ध है। सुयोग्य वस्तुओं में शुरुआत में , स्पेयर पार्ट्स, ड्राइग्स, डिजाइनें, तथा उससे संबंधित सेवाएं शामिल रहेंगी । भारत से माल का निर्यात और  उधारकर्ता के देश में उसका आयात, दोनों देशों में लागू कानूनों तथा विनियमों के अधीन होगा ।

2. ऋण सहायता की व्यापक शर्तें इस प्रकार हैं:-

क.   इस  सहायता के तहत किये जाने वाले प्रत्येक करार के लिए  एक्जिम बैंक की पूर्व अनुमति अपेक्षित है ।

ख.  ऋण सहायता, सुयोग्य संविदा के संविदा मूल्य के जहाज पर्यंत नि:शुल्क(एफओबी) अथवा मूल्य और भाड़ा (सी.एवं एफ) के 90 प्रतिशत, तक की राशि के वित्तपोषण के लिए उपलब्ध होगी ।

ग.    संविदा का मूल्य डॉलर में निर्धारित किया जायेगा और 50,000 मिलियन अमरीकी डॉलर या ऐसी राशि एक्जिम बैंक तथा उधारकर्ता के बीच समय समय पर सहमति से कम न होगा ।

घ.    ऋण सहायता के तहत निष्पादित संविदा में निम्नलिखित भी रहेंगे;
(i)       संबधित साख-पत्र जारी करने की तारीख से 10 दिनों के भीतर क्रेता,  विक्रेता को संविदा मूल्य का 10 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करेगा ।

(ii)   क्रेता, अपने पक्ष में अविकल्पी साख-पत्र में आने वाली,संविदा मूल्य के जहाज पर्यंत नि:शुल्क(एफओबी)/मूल्य और भाड़ा (सी.एवं एफ) के शेष 90 प्रतिशत की राशि शिपमेंट पर आनुपातिक रूप में विक्रेता को भुगतान करेगा ।

(iii)  शिपमेंट से पहले क्रेता की तरफ से उपयुक्त माल का निरीक्षण किया जायेगा और ऋण व्यवस्था के साख-पत्र के तहत बिक्रेता द्वारा संपर्की बैंक को प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेज इस निरीक्षण प्रमाणपत्र शामिल रहेगा ।

3. साख-पत्र की सूचना,बैंको.ब्राडेस्को सेपरामर्श के बाद एक्जिम बैंक द्वारा भारत में समय-समय पर पदनामित बैंक के कार्यालयों के माध्यम से दी जायेगी ।  साख-पत्र, इंटनेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स (प्रकाशन 500) द्वारा प्रकाशित यूनिफॉर्म कस्टम्स एंट प्रैक्टिस फॉर डाक्युमेंटरी क्रेडिट्स(1994 संस्करण) के अधीन तथा अविकल्पी होगा और यदि बिक्रेता के आवश्यक होने पर इसे विभाज्य होगा।

4. हिताधिकारी द्वारा संपर्की बैंक में दस्तावेज जमा कर देने पर संपर्की बैंक हिताधिकारी को वर्तमान, जहाज पर्यंत नि:शुल्क(एफओबी)/लागत और भाड़ा तथा लागत,बीमा और भाड़े की 90 प्रतिशत,संबंधित शिपमेंट की प्रभाज्य संपर्की बैंक की विदेशी मुद्रा हाजिर दर पर भारतीय रुपये  के समतुल्य राशि का भुगतान करेगा,बशर्ते कि जमा किये गये दस्तावेज ठीक हों तथा वे संगत साख-पत्र के अनुरूप हों ।

5. जहाँ समझौता बिना किसी प्रतिबंध के लागू कर किया गया हो, एक्जिम बैंक,संपर्की बैंक से लिखित संप्रेषण की प्राप्ति के बाद, संपर्की बैंक को अमरीकी डॉलर में प्रतिपूर्ति करेगा । प्रतिपूर्ति की जाने वाली यह राशि संबंधित शिपमेंट की प्रभाज्य सीमा तक तक होगा तथा एक्जिम बैंक को दिये गये लिखित संप्रेषण में संपर्की बैंक द्वारा यथा निर्दिष्ट न्युयार्क ,यू.एस.ए.में ऐसे बैंक में संपर्की बैंक के क्रेडिट में अंतरण के जरिये किया जायेगा। यदि समझौता किसी प्रतिबंध के तहत किया गया हो तो एक्जिम बैंक, संपर्की बैंक से इस आशय का संपर्की बैंक लिखित जवाब प्राप्त हो जाने के बाद कि साख-पत्र जारीकर्ता / खोलने वाले बैंक ने प्रतिबंध हटा लिया है और दस्तावेज स्वीकार कर लिए हैं अथवा उधारकर्ता अथवा संपर्की बैंक से इस आशय का लिखित जवाब प्राप्त हो जाने के बाद ही,संपर्की बैंक को भुगतान करेगा।

6. एक्जिम बैंक, संपर्की बैंक द्वारा साखपत्र/साखपत्रों को संभालने अथवा उनके तहत दस्तावेजों के समझौते में होने वाली चूक अथवा किसी कार्य के लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार या जवाबदेह न होगा ।

7. बैंक प्रभार, व्यय, कमीशन अथवा भारत में देय स्टैंप-ड्यूटीविक्रेता/हिताधिकारी के खाते में जायेंगे और जो उधारकर्ता देशों में देय होंगे वे क्रेता के खाते में जायेंगे ।

8.क्रेता के साथ संविदा निष्पादित करने से पहले निर्यातक , एक्जिम बैंक के साथ, उपर्युक्त साख-पत्र के तहत संविदा पर सर्विस फीस तथा निर्यातक द्वारा देय अन्य प्रभारों के ब्यौरों की जाँच-पड़ताल कर लें ।

9.  साख-पत्रों के समापन और ऋण-उपयोग की तारीखें क्रमश: 20 जनवरी, 2003 और 20 जुलाई 2003 हैं ।

10.ऋण-व्यवस्था के तहत शिपमेंट हमेशा की तरह जीआर /एसडीएफ फॉर्म पर घोषित करना होगा। जीआर/एसडीएफ फॉर्मों की सभी प्रतियों पर साफ-साफ “आर्थिक एकीकरण के लिए बैंको सेंट्रोअमेरिकानो डि इंटीग्रेशन इकोनमिका (बीसीआईई) ,सेंट्रल अमेरिकन बैंक को भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की ऋण सहायता “लिखा  होना चाहिए। इस परिपत्र की संख्या और तारीख नियत स्थान पर दर्ज होनी चाहिए । ऊपर बताए गये तरीके से  बिलों का भुगतान प्राप्त हो जाने पर, प्राधिकृत व्यापारी को जीआर /एसडीएफ फॉर्म की प्रति/ प्रतियां प्रमाणित करना चाहिये और उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को हमेशा की तरह अग्रसारित करे।

11. उपर्युक्त ऋण सहायता के तहत कोई एजेंसी कमीशन देय नहीं है । तथापि, भारतीय रिजर्व बैंक, मामलों के गुण-दोष के आधार पर, अनुलग्नक में निर्दिष्ट और जिनके लिए बिक्री के बाद सेवाएं आवश्यक हों, एफओबी/सीएंडएफ लागत के 5 प्रतिशत तक के कमीशन के अनुरोधों पर विचार कर सकता है । ऐसे मामलों में , कमीशन का  भुगतान केवल  उधारकर्ता के देश अर्थात ब्राजील में संबंधित शिपमेंट के बीजक में से कटौती करके किया जाना है और एक्जिम बैंक द्वारा वार्ताकार बैंक को प्रतिपूर्ति योग्य राशि एफओबी/सीएंडएफ लागत का 90 प्रतिशत में से कमीशन घटाने के बाद बची राशि होगी ।  संबंधित शिपमेंट शुरू करने से पूर्व कमीशन के भुगतान के लिए अनुमति प्राप्त कर ली जाए ।

12. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी -। बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने निर्यातक घटकों को अवगत करा दें

13.इस परिपत्र में समाहित निदेश विदेशी मुद्रा अधिनियम,1999 (1999का 42) की धारा 10 (4) और धारा 11 (1) के अंतर्गत जारी किये गये हैं और किसी अन्य कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर है ।

भवदीया

(ग्रेस कोसी)
मुख्य महाप्रबंधक


अनुबंध

ऋण-व्यवस्था से वित्तपोषण के लिए पात्र वस्तुओं की सूची

1

एयर कंप्रेसर

2

ब्लोअर और एक्जास्ट फैन्स सहितऔद्योगिक प्रयोग के लिए  एयरकंडीशनिंग, हीटिंग,फ्यूम एक्सट्रैक्शन ,डस्टकलेक्शन,ह्यूमिडीफिकेशन,वेंटिलेशन 

3

एल्कोहल और शराब बनाने का संयंत्र

4

एलम्युनियम संयंत्र तथा इक्विपमेंट

5

एस्बेस्टास सीमेंट मशीनरी

6

सीमेंट मशीनरी

7

मोशन पिक्चर तथा टेलीविजन के लिए सिनेमेटोग्राफिक इक्विपमेंट

8

केमिकल तथा फार्मास्युटिकल संयंत्र मशीनरी

9

सिगरेट बनाने की मशीनरी

10

कॉफी प्रोसेसिंग मशीन

11

कोक ओवन संयंत्र तथा इक्विपमेंट

12

कोक ओवन रिफ्रैक्टरीज

13

औद्योगिक उपयोग के लिए एक्स-रे इक्विपमेंट सहित कंट्रोल तथा प्रोसेस उपकरण

14

कॉपर अयस्क संकेंद्रण मशीनरी

15

डेरी उपकरण तथा पशु आहार संयंत्र

16

धीमी गति से चलने वाले ट्रैक्टर्स, शॉवेल्स, एक्कैवेटर, लोडर्स, डंपर्स आदि जमीन खोदने वाले इक्विपमेंट

17

खाद्य तेल मिल मशीनरी और एक्सपेलर्स

18

इलेक्ट्रिक मोटर और पंप

19

इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग उपकरण

20

फर्टिलाइजर संयंत्र तथा उपकरण

21

आटा, चाल तथा दाल मिल मशीनरी

22

फूड प्रोसेसिंग संयंत्र

23

माउल्ड मेकिंग मशीनरी ,सैंड एंड शॉट ब्लास्ट सहित फाउंड्री इक्विपमेंट

24

भाड़ा कंटेनर

25

गैरिज के औजार

26

गैस तथा एयर सेपरेशन संयंत्र

27

ग्लास तथा सेरेमिक मशीनरी

28

हीट एक्सचेंजर्स

29

इंटिग्रेटेड स्टील संयंत्र(पूर्ण तथा कल पुर्जे),मिनी स्टील संयंत्र(विद्युत तंतु, रिडक्शन फरनेस),पुन:गरम करने वाली तथा गरमी को संभालने वाली भठ्ठियां,फेरस युक्त तथा गैर-फेरस वाली धातुओं के लिए रोलिंग मिल्स तथा अन्य फिनिशिंग लाइनें

30

बर्फ बनाने की मशीनरी

31

इंडस्ट्रियल व्वायलर्स

32

इंडस्ट्रियल फरनेस

33

इंडस्ट्रियल स्विचबोर्ड,कंट्रोल पैनेल, सर्किट ब्रेकर्स, एयर ब्रेक स्विच

34

जूट मशीनरी

35

चमड़े की रंगाई तथा प्रसंस्करण मशीनरी

36

मशीन के औजार

37

एयर कंडीनर्श ,बाइ-साइकिल, कार्क,बिजली का सामान,इनेमल-वेयर, हार्ड बोर्ड, मेटल कंटेनर्स, रेडियो, रेजर ब्लेड, रिफैक्टरीज तथा ब्रिक्स, सिकाई मशीन, जूते, स्टील का फर्नीचर , तार की रस्सी तथा केबल्स के उत्पादन के लिए मशीनरी

38

इस सूची भाग-ख में दिये गये किसी उत्पाद , जिसका इस भाग में अलग से उल्लेख नहीं है, के उत्पादन के लिए मशीनरी

39

चैनल लिफ्टों, इलेक्ट्रिक लिफ्टों, क्रेनों तथा ह्वाइस्ट्स,कनवेयर सिस्टमों में प्रयुक्त होने वाले सामान

40

मेटल वर्किंग मशीनरी

41

खनन मशीनरी

42

तिपहिया वाहनों सहित मोटर वाहनो तथा चेसिस

43

आयल ड्रिलिंग्स

44

तेल शोधन उपकरण

45

पैंकिंग तथा वजन तोलने की मशीन

46

पाइल फाउंडेशन मशीनरी

47

प्लास्टिक मशीनरी

48

ब्वायलर्स, जनरेटर्स, ट्रांसफॉर्मर्स,स्विच-गियर्स, ट्रांसमिशन लाइन टॉवर्स, कंडक्टर्स, केबिल्स, सब-स्टेशन उपकरण, तथा बचाव उपकरणों सहित पावर जनरेशन ,ट्रांसमिशनतथा वितरण उपकरण पावर लाइन कैरियर कम्युनिकेशन उपकरण

49

पावर लाइन कैरियर कम्युनिकेशन उपकरण

50

पावर स्टेशन स्ट्रक्चर्स, हाइड्रॉलिक स्ट्रक्चर्स जैसे पेनस्टॉक, गेट तथा गियरिंग्स, सब-स्टेशन स्ट्रक्चर्स

51

प्रेसर वेसेल्स

52

प्रिंटिंग तथा बुक बाइंडिंग

53

लुग्दी तथा पेपर मिल मशीनरी

54

रेलवे विद्युतीकरण उपकरण तथा ढाँचा और रेलवे सिगनल उपकरण

55

लोको मोटिव ,वैगन्स, कोच , तथा ट्रॉलियों सहित रेलवे रोलिंग स्टॉक

56

हॉट ब्लास्ट स्टोव, हॉट ब्लास्ट मेन,  तथा बस्टल पाइप, ब्लास्ट फरनेस प्रापर में प्रयोग में आने वाली रिफ्रैक्टरीज

57

रबड़ मशीनरी

58

रोड रोलर, कोलतार ब्वायलर्स, लगातार बैच प्लांट, पत्थर पीसने वाली मशीनों  , असफाल्ट मिक्सचर्स, कंक्रीट मिक्सचर्स तथा वाइव्रेटर्स सहित सड़क तथा निर्माण के उपकरण

59

जल जहाज, नौकाएं, स्टीमर्स ट्रालर्स, लाउंचेज , बार्जेज

60

साल्वेंट एक्सट्रैक्सन मशीनरी

61

छिड़काव के उपकरण

62

पुलों फैक्टरियों के लिए स्टील फैब्रिकेशन

63

सेतुओं तथा फैक्टरियों के लिए स्टील फैब्रिकेशन

64

स्लीपर्स ,फिश प्लेट्स, प्वाइंट्स तथा क्रॉसिंग सहित लोहे की पटरियां तथा रेलवे पटरियों के उपकरण

65

लोहे की झोपड़ियां तथा स्कैफोल्टिंग मटीरियल

66

स्टील टैंक

67

शुगर (खांडसारी सहित)उपकरण

68

दूर संचार तथा सिगनल देने वाले उपकरण

69

टेक्सटाइल मशीनरी

70

ट्रैक्टर्स तथा ट्रेलर्स

71

वेंडिंग मशीनरी

72

पंपिंग प्लांट,बड़े ब्यास के ढाले गये स्टील पाइप, सी.आई.स्पन पाइप,स्टोरेज टैंक, जल शोधन तथा मल शोधन संयंत्र सहितजल आपूर्ति उपकरण

73

वे ब्रिजेज

74

वेल्डिंग मशीनरी

75

लकड़ी उद्योग की मशीनरी


भाग-ख

 

1

कृषि

2

आटो के पार्ट्स

3

बाइसिकिल्स,मोटर साइकिल्स, स्कूटर्स, मोपेड और उनके पार्ट्स

4

सैनिटरीवेयर का सामान ,टाइल्स तथा प्रीकास्ट सीमेंट उत्पाद,फाल्स सीलिंग,फर्श बाने का सामान ,पाइप ,डिकोरेटिव लैमिनेट्स,फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल तथा स्टील/एलम्युनियम के दरवाजे तथा खिड़कियों सहित निर्माण संबंधी सामान

5

कृषि रसायन तथा औद्योगिक रसायन

6

प्रेसर कुकर,घड़ियां तथा दीवार घड़ियां ,बुनाई/सिलाई मशीनें, वैकुअम फ्लास्क्स कटलरी तथा मोलदटेट लगेज

7

बिजली का घरेलू सामान

8

ड्रग्स तथा फार्मास्युटिकल्स

9

लो टेंशन इंसुलेटर, बैटरी तथा एक्युमुलेटर, विद्युत मशीनरी के पुर्जे ,लैंप,फ्यूज तथा मशीनरी उपयोग के इलेक्ट्रोड्स सहित विद्युत उपकरण

10

इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स

11

टी.वी.जन संबोधन प्रणाली , रिकॉडर्स प्लेयर, टेप रिकॉड ,सहित  इलेक्ट्रॉनिकसामान

12

पाइप, ट्यूब तथा टायर सहित फाइबर ग्लास, पीवीसी तथा प्लास्टिक आधारित उत्पाद

13

फेरस तथा गैर- फेरस कास्टिंग्स, फोर्जिंग्स,स्टैंपिंग्स,एक्सट्रूशन्सतथा रोल्ड उत्पाद

14

फेरस तथा गैर- फेरस पाइप, ट्यूब , शीट्स, स्ट्रिप्स, फ्वाइल्स, रॉड्स ,वायर, वायर रोप्स ।

15

एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर्स, वाटर कूल सहित हीटिंग तथा कूलिंग उपकरण

16

टायर तथा ट्यूब कॉट्स तथा एप्रॉन्स,कॉनवेयर बेल्ट्स रबर-रोलर्स ,होज पाइप सहित औद्योगिक रबर उत्पाद

17

नाप-तोल, वैज्ञानिक सर्वेक्षण तथा शल्य-क्रिया के उपकरण

18

इंडस्ट्रियल फास्नर्स ,वियरिंग्स, वाल्व्स, गियर्स, तथा गैस्केट्स

19

एक्स-रे तथा इलेक्ट्रो-मेडिकल तथा हास्पिटल्स के लिए उपकरण

20

टाइपराइटर्स, कैलकुलेटर्स, डुप्लीकेटर्स, टेलीप्रिंटर्स सहित आफिस के लिए उपकरण

21

लोहे तथा प्लास्टिक का फर्नीचर्स

22

हाथ के औजार, कटाई करने वाले औजार, ग्रिंडिंग ह्वील्स , मोड़ने वाली डाई

23

फाइबर ग्लास हेलमेट्स सहित गैस सिलेंडर,अग्नि-शमन उपकरण,फोटोग्राफिक उपकरण,हेलमेट्स

24

कोई अन्य वस्तुएं जो कि ऊपर शामिल न हुई हों जिनके लिए एक्जिम बैंक तथा उधारकर्ता के बीच सहमति बनी हों ।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?