मोज़ाम्बिक गणतंत्र की सरकार को एक्ज़िम बैंक की 25 मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय सहायता - आरबीआई - Reserve Bank of India
मोज़ाम्बिक गणतंत्र की सरकार को एक्ज़िम बैंक की 25 मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय सहायता
भारिबैंक/2008-09/474 ए.पी.(डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.67 |
8 मई 2009
|
सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक |
महोदय/महोदया |
मोज़ाम्बिक गणतंत्र की सरकार को एक्ज़िम बैंक की |
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मोज़ाम्बिक गणतंत्र की सरकार के साथ मोज़ाम्बिक में सूचना प्रौद्यौगिकी पार्क, जिसमें भवन निर्माण और (क) इनक्यूबेटर (ख) अनुसंधान और शिक्षा केंद्र (ग) एक तकनीकी पार्क और प्रशासनात्मक सुविधा के संबंध में भारत से सुयोग्य वस्तुएं और परामर्शदात्री सेवाओं सहित सेवाओं के वित्तपोषण के लिए 25 मिलियन अमरीकी डॉलर (पचीस मिलियन अमरीकी डॉलर) की ऋण सहायता उपलब्ध कराने के लिए 2 दिसंबर 2008 को करार किया है। यह ऋण परामर्श सेवाओं सहित भारतीय माल और सेवाओं के निर्यात के वित्तपोषण के लिए उपलब्ध है, जो भारत सरकार की विदेश व्यापार नीति के तहत निर्यात के लिए पात्र हैं तथा जिनकी खरीद के लिए इस करार के अनुसार एक्ज़िम बैंक वित्तपोषण हेतु सहमत हो सकता है। इस करार के तहत करार मूल्य के कम से कम 85 प्रतिशत मूल्य के माल और सेवाओं की आपूर्ति भारत के विक्रेता द्वारा की जाएगी तथा शेष शेष वस्तुएं और सेवाएं (परामर्शदात्री सेवाओं से अन्य) भारत से बाहर सुयोग्य संविदा से प्राप्त की जा सकती है । |
भवदीय
|
(सलीम गंगाधरन) प्रबारी- मुख्य महाप्रबंधक |