निर्यात ऋण - आरबीआई - Reserve Bank of India
79283317
01 अप्रैल 2003 को प्रकाशित
निर्यात ऋण
निर्यात ऋण
औनिऋवि.सं. 16/04.02.02/2002-03
अप्रैल 01, 2003
सभी वाणिज्यिक बैंकों के
अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालक
प्रिय महोदय,
निर्यात ऋण
31 मार्च 2003 को घोषित की गई निर्यात-आयात नीति के पैरा 7.1 (बी) के अनुसार देशी शुल्कक्षेत्र से विशेष आर्थिक क्षेत्र में जाने वाले सामानों और सेवाओं को निर्यात माना जाएगा।
अत: यह निश्चय किया गया है कि देशी शुल्कक्षेत्र से जिन सामानों और सेवाओं की आपूर्ति विशेष आर्थिक क्षेत्र में की जाएगी वे निर्यात ऋण सुविधाओं के लिए पात्र हाेंगी।
भवदीय,
(ए श्रीकुमारन्)
उप महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?