गोल्ड काड़ धारक निर्यातकों के लिए निर्यात ऋण दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
गोल्ड काड़ धारक निर्यातकों के लिए निर्यात ऋण दरें
भारतीय रिज़र्व बैंक /2004/ 204
औनिऋवि सं. 13 /04.02.01/गोल्ड काड़/ 2003-04
मई 18, 2004
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंव ों के समस्त अध्यक्ष /मुख्य कार्यपालक
महोदय,
गोल्ड काड़ धारक निर्यातकों के लिए निर्यात ऋण दरें
वफ्पया, हमारे रुपया निर्यात ऋण ब्याज दरों संबंधी 24 अप्रैल, 2004 का परिपत्र औनिऋवि सं. 10/ 04.02.01/ 2003-04 देखें ।
2. पोत लदान पश्च रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरों में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 18 मई 2004 से, पोत लदान पश्च रुपया निर्यात ऋण के संबंध में 90 दिनों तक की ब्याज दरें, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा घोषित गोल्ड काड़ योजना के अंतर्गत निर्यातकों को अधिकतम 365 दिनों तक की अवधि के लिए लगाई जाए ।
3. वफ्पया पत्र की पावती दीजिए ।
भवदीया,
(श्रीमती आर.के. माखीजा)
मुख्य महाप्रबंधक
संलग्न : यथोपरि
निदेश बैं प वि वि. सं बी सी. 85 / 13.07.01/ 2003-04
मई 18, 2004
अग्रिमों पर ब्याज दरें
बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949, व ी धारा 21 और 35 ए द्वारा प्रदत्त शक्तियों का
प्रयोग करते हुए ,इस बात से संतुष्ट होने के बाद कि ऐसा करना जन हित में आवश्यक और समीचीन है ,एतद् द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक निदेश देता है कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा घोषित गोल्ड काड़ योजना के अंतर्गत पात्र निर्यातकों के लिए 18 मई, 2004 से पोत लदानपश्च ऋण पर 90 दिनों तक लगाए जाने वाली ब्याज दर अधिकतम 365 दिनों तक के पोत लदानपश्च रुपया निर्यात ऋण के लिए लगाई जाएगी।
(पी.वी.सुब्बाराव )
कार्यपालक निदेशक
ादेशक