आरटीजीएस के समय में विस्तार - आरबीआई - Reserve Bank of India
आरटीजीएस के समय में विस्तार
आरबीआई/2014-15/352 15 दिसंबर 2014 आरटीजीएस के प्रतिभागियों के अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / महोदय / महोदया, आरटीजीएस के समय में विस्तार भारतीय रिजर्व बैंक का यह सतत प्रयास रहा है कि, बाजार / ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रणालियों, प्रक्रियाओं आदि को विकसित किया जाता रहे। अक्टूबर 2013 में नई आरटीजीएस प्रणाली का शुभारंभ, लेनदेनों की बढ़ती मात्रा की पूर्ति करने, चलनिधि की बचत करने और नई प्रणाली की अन्य विशेषताओं को सदस्यों के लिए उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदमों में से एक था। 2. काफी समय से बाजार की ओर से ग्राहक और अंतर बैंक लेनदेनों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए और आरटीजीएस प्रणाली में अन्य बाजार दायित्वों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आरटीजीएस प्रणाली के कामकाज के समय को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। तदनुसार, बाजार की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए आरटीजीएस के कारोबारी समय को संशोधित किया जा रहा है। 3. अत: यह निर्णय लिया गया है कि आरटीजीएस के कारोबारी समय को 9.00 बजे की जगह 08:00 बजे से शुरू कर दिया जाए और आरटीजीएस को बंद करने के समय को सप्ताह के दिनों में 20.00 बजे तक कर दिया जाए। आरटीजीएस बिजनेस विंडो शनिवार को 8.00 बजे से 15.30 बजे तक खुली रहेगी। 4. उपर्युक्त के संदर्भ में, आरटीजीएस टाइम विंडो को 29 दिसंबर 2014 से निम्नलिखित रूप में संशोधित किया जाएगा:
5. यह परिपत्र भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 10 (2) के अंतर्गत जारी किया जा रहा है। 6. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें।भवदीय, विजय चुगप्रधान मुख्य महाप्रबंधक |