आरटीजीएस संव्यहारों के लिए सर्विस विंडो का समय बढ़ाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
आरटीजीएस संव्यहारों के लिए सर्विस विंडो का समय बढ़ाना
आरबीआई/2008-09/362 28 जनवरी 2009 अध्यक्ष और प्रबंध निेदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रिय महोदय, आरटीजीएस संव्यहारों के लिए सर्विस विंडो का समय बढ़ाना कृपया उक्त विषय पर 25 जून 2008 के हमारे पूर्ववर्ती परिपत्र डीपीएसएस(केका) सं.2118/04.04.002/2007–2008 का अवलोकन कीजिए। आरटीजीएस की समय-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद आरटीजीएस स्थायी समिति ने निर्णय किया है कि आरटीजीएस की समय-व्यवस्था को बढ़ाते हुए ग्राहकों द्वारा लेनदेन हेतु शनिवारों को 12:00 बजे दोपहर से 12:30 बजे दोपहर तक और अंतर बैंक लेनदेन के लिए 14.00 बजे से 14.30 बजे तक कर दिया जाए। नवीन समय व्यवस्था 10 जनवरी 2009 से पहले ही प्रभावी हो चुकी है। ग्राहकों और अंतर बैंक लेनदेन के लिए आरटीजीएस की नवीन कट-ऑफ समय व्यवस्था निम्नानुसार है :
इस सबंध में हमारा यह अवलोकन रहा है कि यद्यपि आरटीजीएस सुविधा को देश की 53,000 से भी अधिक बैंक शाखाओं में दिया जा चुका है तथापि इस प्रणाली का उपयोग समानुपातिक रूप से नहीं बढ़ा है। आरटीजीएस के प्रयोग को वांछित स्तर तक लाने के प्रयोजन से आरटीजीएस के सदस्य बैंकों को सूचित किया जाता है कि :
कृपया पावती भिजवाए और की गई कार्रवाई के बारे में यथासमय रिपोर्ट अग्रेषित करें। भवदीय, (जी. पद्मनाभन) |