आर टी जी एस (RTGS) संव्यवहारों के लिए सेवा अवधि में विस्तार - आरबीआई - Reserve Bank of India
आर टी जी एस (RTGS) संव्यवहारों के लिए सेवा अवधि में विस्तार
आरबीआई/2009-10/ 265 18 दिसंबर 2009 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय/महोदया, आर टी जी एस (RTGS) संव्यवहारों के लिए सेवा अवधि में विस्तारकृपया उपरोक्त विषय पर 28 जनवरी 2009 का हमारा परिपत्र RBI / 2008-09 / 362 (DPSS CO RTGS No. 1288 / 04.04.002 / 2008-2009) देखें । शनिवार को आर टी जी एस के द्वारा किये गये कारोबार की मात्रा और आर टी जी एस संव्यवहार की समयावधि की समीक्षा करने पर आर टी जी एस की स्थायी समिति ने आर टी जी एस के ग्राहकों और अंतर बैंक संव्यवहारों के लिए शनिवार को आर टी जी एस समयावधि बढ़ाने का निर्णय लिया है । तदनुसार ग्राहकों और अंतर बैंक संव्यवहारों के लिए आर टी जी एस की संशोधित समयावधि निम्नानुसार होगी
सभी आर टी जी एस के सहभागी बैंकों को सूचित किया जाता है कि आर टी जी एस सेवा अवधि में विस्तार के लाभ को अपने ग्राहकों तक पहुचाएं। कृपया परिपत्र की प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय, (जी. पद्मनाभन) |