एफ-ट्रैक – काउंटरपार्टी संपुष्टि
भारिबैं/2015-16/387 28 अप्रैल 2016 आरबीआई द्वारा विनियमित सभी प्रतिष्ठान महोदया/महोदय, एफ-ट्रैक – काउंटरपार्टी संपुष्टि आरबीआई परिपत्र एफएमआरडी.एफएमआइडी.01/14.01.02/2014-15 दिनांक 19 दिसंबर 2014 की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है, जिसमें कतिपय शर्तों के अधीन क्लियरकॉर्प डीलिंग सिस्टम्स (इंडिया) लि. के वित्तीय बाजार व्यापार रिपोर्टिंग और कन्फर्मेशन प्लैटफार्म ("एफ-ट्रैक") पर मिलान किये गये लेन देनों की भौतिक पुष्टि का आदान-प्रदान करने की अपेक्षा से छूट दी गयी थी । 2. बाजार प्रतिभागियों से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि उन प्रतिष्ठानों को, जो एफ-ट्रैक पर लेन देनों की रिपोर्ट करते हैं, वाणिज्यिक पत्रों (सीपी), जमा प्रमाणपत्रों (सीडी), अपरिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडीएस), जिनकी मूल परिपक्वता अवधि एक वर्ष तक है, में लेन देन करने और कारपोरेट ऋण प्रतिभूतियों (एनसीडी), सीपी एवं सीडी रेपो लेन देन करने की संपुष्टि का भौतिक आदान-प्रदान करने से छूट दिये जाने के लिए, निर्धारित आय मुद्रा बाजार और डेरिवेटिव एसोसिएशन (एफआइएमएमडीए) द्वारा तैयार किये गये बहुपक्षीय करार में शामिल होने की अनुमति दी जाये । 3. उन प्रतिष्ठानों की सूची, जिन्होंने बहुपक्षीय करार पर हस्ताक्षर किये हैं, एफआइएमएमडीए और क्लियरिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआइएल) द्वारा उनकी वेबसाइटों पर प्रकाशित किया जायेगा । 4. पूर्वोक्त परिपत्र में उल्लिखित अन्य सभी शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी । भवदीय, (आर.सुब्रमणियन) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: