RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79047193

वित्त अधिनियम 2005 - प्रमुख शीर्ष और चालान में परिवर्तन – ओएलटीएस

आरबीआई/2005-06/39
डीजीबीए.जीएडी.सं.एच-42/42.01.034/2005-06

4 जुलाई 2005

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड सहित सभी एजेंसी बैंक

प्रिय महोदय,

वित्त अधिनियम 2005 - प्रमुख शीर्ष और चालान में परिवर्तन – ओएलटीएस

जैसा कि आपको विदित है कि वित्त अधिनियम 2005 ने दो नए करों अर्थात् फ्रिंज लाभ कर और बैंकिंग नकद लेनदेन कर का प्रारंभ किया है। परिणामस्वरूप, मुख्य शीर्ष और उप-लघु खातों के हेड में कुछ परिवर्तन/ सुव्यवस्थीकरण आयकर विभाग द्वारा निम्नानुसार किए गए हैं:

(i) चालान संख्या ITNS – 280

चालान दो प्रमुख शीर्ष अर्थात (क) 0020 कंपनियों पर आयकर (निगम कर) और (ख) 0021 आयकर (कंपनियों को छोड़कर) के भुगतान के लिए।

अब करदाताओं के लिए निरंतर निर्धारण वर्षों के अलावा अन्य आंकलन वर्षों के लिए करों का भुगतान करना संभव होगा । उदाहरण के लिए, ब्लॉक अवधि (लगातार एक से अधिक निर्धारण वर्ष) के लिए मूल्यांकन के मामले में, बैंक के सॉफ्टवेयर में मूल्यांकन वर्ष फ़ील्ड को लगातार मूल्यांकन वर्ष के अलावा अन्य अवधि के लिए भुगतान स्वीकार करने के लिए संशोधित किया जा सकता है, उदाहरण के लिए निर्धारण वर्ष 1991-97, 1992-99, 1993-99 आदि के भुगतान हेतु।

(ii) चालान संख्या 281

यह चालान टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती)/टीसीएस (स्रोत पर एकत्रित कर) के भुगतान के लिए है। इसमें दो प्रमुख शीर्ष हैं अर्थात (क) 0020 कंपनी कटौतीकर्ता के लिए और (ख) 0021 गैर-कंपनी कटौतीकर्ता के लिए। चालान में दो लघु शीर्ष कोड हैं जिन्हें करदाता द्वारा चिन्हित किया जाना है (क) करदाता द्वारा देय टीडीएस/टीसीएस (माइनर हेड-200) (ख) नियमित मूल्यांकन पर आयकर विभाग द्वारा लगाया गया कर टीडीएस/टीसीएस (माइनर-हेड) - 400)।

चालान में अब प्रारंभ किए गए नए 3 अंकों के कोड उप-लघु शीर्ष निम्नानुसार हैं :

खंड भुगतान का स्वरूप कोड
206C मानव उपभोग के लिए मादक शराब से स्रोत पर एकत्रित 6 C A
206C वन पट्टे के तहत प्राप्त इमारती लकड़ी से स्रोत पर एकत्रित 6 C B
206C वन लीज़ के अलावा किसी अन्य तरीके से प्राप्त इमारती लकड़ी से स्रोत पर एकत्रित 6 C C
206C किसी अन्य वनोपज से स्रोत पर एकत्रित (तेंदू पत्ता नहीं) 6 C D
206C स्क्रैप से स्रोत पर एकत्रित 6 C E
206C पार्किंग स्थल से संबंधित ठेकेदारों या लाइसेंसधारी या पट्टे से स्रोत पर एकत्रित 6 C F
206C टोल प्लाजा से संबंधित ठेकेदारों या लाइसेंसधारी या पट्टे से स्रोत पर एकत्रित 6 C G
206C खान या खदान से संबंधित ठेकेदारों या लाइसेंसधारी या पट्टे से स्रोत पर एकत्रित 6 C H
206C तेंदूपत्ता से स्रोत पर एकत्रित 6 C I

(iii) चालान संख्या 282

यह चालान कई करों के भुगतान के लिए है। इस चालान में किए गए परिवर्तन निम्नानुसार हैं:

ए) प्रतिभूति लेन-देन कर को पहले के प्रमुख शीर्ष हेड 0025 के स्थान पर प्रमुख शीर्ष 0034 के रूप में पुनर्संख्यांकित किया गया है।

बी) धन (संपत्ति) कर - प्रमुख शीर्ष 0032 को इस चालान में शामिल किया गया है। इससे पहले यह प्रमुख शीर्ष चालान नंबर 280 में था।

(iv) चालान संख्या 283

यह एक नया चालान प्रारंभ किया गया है। यह (क) बैंकिंग नकद लेनदेन कर - प्रमुख शीर्ष 0036 और (ख) फ्रिंज लाभ कर (फ्रिंज बेनिफिट टैक्स) - प्रमुख शीर्ष 0026 के भुगतान के लिए है। इन दोनों श्रेणियों के करों के लिए वैध लघु शीर्ष हैं (i) स्व मूल्यांकन कर, लघु शीर्ष - 300 और (ii) नियमित मूल्यांकन कर लघु शीर्ष 400 पर कर और (iii) अग्रिम कर, लघु शीर्ष 100।

2. कृपया आप ओएलटीएस सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन की व्यवस्था करें और उपरोक्त परिवर्तनों को प्रत्यक्ष कर संग्रह करने वाली सभी शाखाओं के ध्यान में लाएं। इससे शाखाएं तत्काल प्रभाव से इन करों का भुगतान स्वीकार करने में सक्षम होंगी।

3. कृपया पावती दें।

भवदीय,

हस्ताक्षरित/-

(एम.टी.वर्गीज)
महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?