वित्तीय बेंचमार्क – बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ताओं के लिए गवर्नेंस फ्रेमवर्क - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय बेंचमार्क – बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ताओं के लिए गवर्नेंस फ्रेमवर्क
आरबीआई/2013-14/565 16 अप्रैल 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक तथा प्राथमिक व्यापारी महोदय/महोदया वित्तीय बेंचमार्क – बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ताओं के लिए गवर्नेंस फ्रेमवर्क जैसाकि आप जानते हैं, वित्तीय बेंचमार्कों के संबंध में समिति (अध्यक्ष: श्री पी. विजय भास्कर, कार्यपालक निदेशक) ने अपनी रिपोर्ट 7 फरवरी, 2014 को प्रस्तुत की जिसमें गुणवत्ता, कार्यविधि तथा गवर्नेंस फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए (प्रमुख भारतीय रूपया ब्याज दर तथा विदेशी मुद्रा बेंचमार्कों) के लिए कई उपायों/सिद्धांतो की सिफारिश की थी। रिज़र्व बैंक ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और 1 अप्रैल, 2014 को 2014-15 के पहले द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसार, बैंक ने FIMMDA तथा FEDAI के साथ परामर्श करके समिति की सिफारिशों को लागू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 2. बैंक ने अब FIMMDA तथा FEDAI को सूचित किया है कि वे क्रमश: भारतीय रूपया ब्याज दर तथा विदेशी मुद्रा बेंचमार्कों के लिए प्रशासक के रूप में कार्य करें और समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठायें। FIMMDA तथा FEDAI के वर्तमान गवर्नेंस संघटन के कारण बेंचमार्क गठन में संभावित हित-द्वंद्व को दूर करने के लिए, बेंचमार्कों के प्रशासन के लिए FIMMDA तथा FEDAI द्वारा अलग-अलग या मिल कर एक स्वतंत्र निकाय का गठन किया जाए। प्रस्तुत किए गए बेंचमार्कों के निर्धारण के मामले में, FIMMDA तथा FEDAI बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ताओं का चयन उनकी प्रतिष्ठा बेंचमार्क/बेंचमार्क से जुड़े लिखत में उनकी बाजार हिस्सेदारी के आधार पर और उनके प्रतिनिधित्व स्वरूप के आधार पर करें और एक आचरण संहिता तैयार करें जिसमें समिति द्वारा सिफारिश किए गए अनुसार प्रस्तुतियों के लिए डाटा इन्पुट हायरारकी सहित विभिन्न प्रावधान शामिल किए जाएं। संबंधित प्रशासक द्वारा इस प्रकार चयनित बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ताओं को अनिवार्यत:पोलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा और आचार संहिता में विनिर्दिष्ट विभिन्न प्रावधानों का अनुपालन करना होगा। बेंचमार्क निर्धारण प्रक्रिया को मजबूत करने में बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ता संबंधित बेंचमार्क प्रशासक को आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान करें। 3. बेंचमार्क प्रस्तुति के लिए गवर्नेंस फ्रेमवर्क को मज़बूत करने के लिए, बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ता निम्नलिखित उपाय लागू करें:
भवदीय (जी. महालिंगम) 1 बेंचमार्क प्रस्तुतकर्ताओं की आंतरिक नीतिमें यथाविर्निष्ट अंतिम बेंचमार्क के संबंध में प्रस्तुति की प्रारंभिक परिवर्तनीयता। |