वित्तीय समावेशन संकेतक : त्रैमासिक रिपोर्टिंग बंद करना
भारिबैं / 2011-12 /122 22 जुलाई 2011 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / महोदय / महोदया, वित्तीय समावेशन संकेतक : त्रैमासिक रिपोर्टिंग बंद करना कृपया दिनांक 24 अप्रैल 2008 का हमारा परिपत्र आरपीसीडी.एमएफएफआइ. सं.11324/ 12.01.011/ 2007-08 देखें जिसमें कतिपय वित्तीय समावेशन संकेतकों से संबंधित त्रैमासिक विवरण प्रस्तुत करने हेतु आपको सूचित किया गया था। चूंकि अब बैंकों की वित्तीय समावेशन योजना की प्रगति की निगरानी विभिन्न मात्रात्मक और गुणात्मक मानदण्डों वाली विस्तृत मासिक रिपोर्टों के माध्यम से की जाती है, अतएव वित्तीय समावेशन संकेतक की उक्त त्रैमासिक रिपोर्ट अब बंद की गई है। भवदीय (ए. के. मिश्रा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: