वित्तीय समावेशन – आधार सक्षम बैंक खाते (एईबीए)खोलना - आरबीआई - Reserve Bank of India
वित्तीय समावेशन – आधार सक्षम बैंक खाते (एईबीए)खोलना
भारिबैं /2011-12/284 30 नवंबर 2011 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / महोदय, वित्तीय समावेशन – आधार सक्षम बैंक खाते (एईबीए) खोलना कृपया दिनांक 12 अगस्त 2011 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि. केका.बीसी. एफआइडी. सं.16/ 12.01.019/2011-12 देखें जिसके साथ हितलाभों का इलेक्ट्रानिक माध्यम से अंतरण (ईबीटी) और इसे वित्तीय समावेशन योजना (एफआईपी) के साथ जोड़ने के संबंध में परिचालनात्मक दिशा-निर्देश प्रेषित किए गए हैं। 2. मिट्टी का तेल, एलपीजी और खाद में सब्सिडी के संबंध में प्रस्तावित नकदी अंतरण सहित, एमजीएनआरईजीए मजदूरी तथा सामाजिक सुरक्षा लाभों को शुरू करने हेतु ईबीटी के कार्यान्वयन से संबद्ध घटनाक्रमों को देखते हुए, कृपया आप सभी लाभार्थियों जिसमें 2000 से कम जनसंख्या वाले गांवों में रहने वाले लाभार्थियों भी शामिल हो, के आधार सक्षम बैंक खाते (एईबीए) खोलना सुनिश्चित करें। 3. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीया ( डॉ. दीपाली पन्त जोशी ) |