एग्रो क्लिनिक एवं कृषि - कारोबार केन्द्र योजना के अंतर्गत परियोजनाओं का वित्त पोषण - बैठकों में समीक्षा - आरबीआई - Reserve Bank of India
एग्रो क्लिनिक एवं कृषि - कारोबार केन्द्र योजना के अंतर्गत परियोजनाओं का वित्त पोषण - बैठकों में समीक्षा
भारिबैं / 2005-06 /228
संदर्भ सं. ग्राआऋवि.केका. एलबीएस. बीसी.सं. 52/02.02.01/2005-06
दिसंबर 6, 2005
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित )
महोदय,
एग्रो क्लिनिक एवं कृषि - कारोबार केन्द्र योजना के अंतर्गत परियोजनाओं का वित्त पोषण - बैठकों में समीक्षा
लघु कृषक कृषि कारोबार सहायता संघ (एसएफएसी), कृषि मंत्रालय, कृषि एवं सहकार विभाग, नई दिल्ली, जो केन्द्रीय क्षेत्र योजना की कार्यान्वयनकर्ता एजेंसी है, ने हमसे अनुरोध किया है कि अग्रणी बैंक योजना के अंतर्गत विभिन्न मंचों में "आमंत्रित सूची" में उनका नाम किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल एग्री क्लिनिक और कृषि - कारोबार केन्द्रों को स्थापित करने हेतु बैंक वित्त प्राप्त करने में प्रशिक्षित कृषि स्नातकों के समक्ष आनेवाली समस्याओं (जैसाकि संपार्श्विक प्रतिभूति, मार्जिन राशि आदि) पर विचार-विमर्श किया जा सके ।
ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित ऋण सुपुर्दगी में सुधार हेतु दिए गए महत्व एवं प्राथमिकता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री क्लिनिकों की स्थापना / कृषि स्नातकों की योजना कार्यान्वित करने हेतु समस्याओं, यदि कोई हो, पर विचार विमर्श करने हेतु एसएफएसी के राज्य स्तरीय प्रभारियों तथा एसएफएसी के प्रमुख अधिकारियों को राज्य स्तरीय बैंकर समिति की उप समिति में "विशेष आमंत्रित " के रुप में आमंत्रित कर सकते हैं ।
भवदीय
( ए.के.भंडारी )
उप महाप्रबंधक