विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 - उदारीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 - उदारीकरण
भारतीय रिज़र्व बैंक ए.पी.(डीआईआर सिरीज़) परिक्रम क्र.104 मई 31, 2003 सेवा में महोदया/महोदय, विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 - उदारीकरण प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान पूंजी खाता लेनदेनों में 30 जून 2003 की अवधि तक, समीक्षा के अधीन कतिपय उदारीकृत सुविधाएं घोषित करने वाले निम्नलिखित ए.पी.(डीआईआर सिरीज) परिपत्र की ओर आकृष्ट किया जाता है-
2. अब यह निर्णय किया गया है कि इन सुविधाओं को 30 जून 2003 के आगे अगली सूचना तक प्रदान की जाए। 3. विदेशी मुद्रा प्रबंध विनियमावली 2000 में आवश्यक आशोधनों को अलग से जारी किया जा रहा है। 4. प्राधिकृत व्यापारी इस परिपत्र की विषय-वस्तु की जानकारी अपने सभी संबंधित ग्राहकों को दे दें। भवदीय, (ग्रेस कोशी) |