विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाता) विनियमावली, 2000 - वेतन का विप्रेषण - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाता) विनियमावली, 2000 - वेतन का विप्रेषण
भारिबैंक/2014-15/423 22 जनवरी 2015 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी - । बैंकों का ध्यान 14 जनवरी 2010 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 26 तथा 3 मई 2000 की अधिसूचना सं.फेमा.10/2000-आरबी के विनियम 7 के उप-विनियम 8 अर्थात विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाता) विनियमावली, 2000 (समय-समय पर यथा संशोधित) की ओर आकृष्ट किया जाता है। 2. हमें इस आशय के प्रश्न प्राप्त हो रहे हैं कि क्या भारत में किसी ग्रुप कंपनी में प्रतिनियुक्ति कर्मचारी और सीमित देयता भागीदारी फर्म (LLP) के कर्मचारी के लिए (इससे) भारत से बाहर वेतन के विप्रेषण पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। 3. इस संबंध में मौजूदा अनुदेशों की समीक्षा की गई है एवं एतद्द्वारा यह सूचित किया जाता है कि (समय-समय पर यथा संशोधित) अधिसूचना सं.फेमा.10 के विनियम 7(8) के अंतर्गत किसी कंपनी के कर्मचारी को उपलब्ध उक्त सुविधा उस कर्मचारी को भी प्राप्त होगी जो भारत में ग्रुप कंपनी में प्रतिनियुक्ति पर है। इसके अलावा, उक्त विनियम में उल्लिखित "कंपनी" शब्द में सीमित देयता भागीदारी अधिनियम, 2008 में उल्लिखित "सीमित देयता भागीदारी फर्म (LLP)" अभिव्यक्ति भी शामिल है। 4. तदनुसार, एतद्द्वारा यह सूचित किया जाता है कि 24 दिसंबर 2014 के जीएसआर सं.931(ई) के जरिए रिज़र्व बैंक ने 3 दिसंबर 2014 की अधिसूचना सं. फेमा. 328/2014-आरबी के द्वारा अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाता) (संशोधन) विनियमावली, 2014 के मार्फत अब मूल विनियमावली में संशोधन कर दिया है। 5. प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक इस परिपत्र की विषयवस्तु से अपने संबंधित घटकों को अवगत कराएं। 6. इस परिपत्र में निहित निर्देश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और 11(1) के अंतर्गत और किसी अन्य विधि के अंतर्गत अपेक्षित किसी अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना जारी किये गये हैं। भवदीय, (सी.डी.श्रीनिवासन) |