विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली 2000 -विनियमावली में संशोधन - आरबीआई - Reserve Bank of India
विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली 2000 -विनियमावली में संशोधन
अधिसूचना सं.फेमा 151 /2007-आरबी दिनांक जनवरी 4, 2007 विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली 2000 -विनियमावली में संशोधन विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम 1999 (1999 का 42) की धारा 6 की उपधारा (3) के खंड (ञ) और धारा 47 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली 2000 (मई 3, 2000 की अधिसूचना सं.फेमा 8/2000-आरबी) में भारतीय रिज़र्व बैंक निम्नलिखित संशोधन करता है, अर्थात्- 1. संक्षिप्त नाम और प्रारंभ (i) ये विनियम विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी)(संशोधन) विनियमावली 2007 कहलाएंगे। 2. विनियमावली में संशोधन विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली, 2000 (मई 3, 2000 की अधिसूचना सं.फेमा 8/2000-आरबी) में, विनियम 4 में, उप-विनियम (3) में खण्ड (iii) के बाद निम्नलिखित नया खण्ड जोड़ा जाएगा, अर्थात् : "(iv) किसी अनिवासी सेवा प्रदान करनेवाले के पक्ष में, किसी निवासी ग्राहक, जो सेवा आयातक है की ओर से, 100,000 अमरीकी डॉलर या उसके समकक्ष राशि तक" सलीम गंगाधरन पाद टिप्पणी : (i) @ यह प्रमाणित किया जाता है कि इन विनियमों के पूर्वव्यापी प्रभाव से किसी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
|