मध्य प्रदेश जिले में एक नये जिले का सृजन - अग्रणी बैंक दायित्व का आबंटन - आरबीआई - Reserve Bank of India
मध्य प्रदेश जिले में एक नये जिले का सृजन - अग्रणी बैंक दायित्व का आबंटन
भारिबैं/2013-14/360 6 नवंबर 2013 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय/महोदया, मध्य प्रदेश जिले में एक नये जिले का सृजन - अग्रणी बैंक दायित्व का आबंटन मध्य प्रदेश सरकार ने 14 अगस्त 2013 की अधिसूचना सं. एफ आई-12-2005-VII -06 द्वारा अधिसूचित किया है कि राज्य सरकार ने शाजापुर जिले की सीमाओं में उसमें से आगर, बारोद, सुसनर और नलखेड़ा तहसील हटाते हुए, परिवर्तन किया है और इन तहसीलों को शामिल करते हुए 16 अगस्त 2013 से एक नया जिला आगर-मालवा सृजित किया है। यह निर्णय लिया गया है कि उक्त नये जिले का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व आबंटन निम्न तालिकानुसार है :-
2. साथ ही, नए जिले को बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन के लिए जिला कार्यकारी कोड आबंटित किया गया हैं। 3. पूर्व के जिले तथा मध्य प्रदेश राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्वों में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (ए. उदगाता) |