पंजाब राज्य में नये जिले का गठन - अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
पंजाब राज्य में नये जिले का गठन - अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना
भारिबैं /2006-07 /99
ग्राआऋवि.के का.एल बी एस.बी सी.सं 13 /02.08.01/2006-07
अगस्त 3, 2006
अध्यक्ष,
सभी अग्रणी बैंक.
महोदय,
पंजाब राज्य में नये जिले का गठन - अग्रणी बैंक दायित्व सौंपना
राजस्व और पुनर्वास विभाग, पंजाब सरकार ने दि.8 जून 2006 की अपनी राजपत्र अधिसूचना सं.1/4/06आर ई II(I) 5545 द्वारा दिनांक 16 जून 2006 से तरन तारन नामक नए जिले के गठन के बारे में सूचित किया है , जिसे निम्नलिखित तीन तहसीलों को उनके वर्तमान अमृतसर जिले से अलग करके बनाया गया है —
(i) तरन तारन तहसील (200 गांव),
(ii) खडूर साहिब तहसील (96 गांव), ध तथा
(iii) पट्टी तहसील (197 गांव), ध
2. यह निर्णय लिया गया है कि नए जिले का अग्रणी बैंक दायित्व पंजाब नैशनल बैंक को सौंपा जाय —
3. राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्वों में कोई परिवर्तन नहीं है —
भवदीय,
(ए.के.भंडारी)
उप महाप्रबंधक