कर्नाटक राज्य में नए जिले का गठन - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2021-22/43 27 मई 2021 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय / महोदया, कर्नाटक राज्य में नए जिले का गठन - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना कर्नाटक सरकार ने दिनांक 08 फरवरी 2021 के राजपत्र अधिसूचना सं.आरडी/04/एलआरडी/2019 के द्वारा कर्नाटक राज्य में एक नए जिले के गठन को अधिसूचित किया था। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिले के अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौंप दिया जाए:-
2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन हेतु नए जिले को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है। 3. कर्नाटक राज्य में अब तक का जिला और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्वों में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीया, (सोनाली सेन गुप्ता) |