तमिलनाडु राज्य में नए जिले का गठन - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79206110
20 अप्रैल 2021
को प्रकाशित
तमिलनाडु राज्य में नए जिले का गठन - अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2021-22/22 20 अप्रैल 2021 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, तमिलनाडु राज्य में नए जिले का गठन - तमिलनाडु सरकार ने दिनांक 28 दिसंबर 2020 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ.एमएस. सं.797 के द्वारा तमिलनाडु राज्य में एक नए जिले के गठन को अधिसूचित किया था। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिले के अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौंप दिया जाए :-
2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन हेतु नए जिले को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है। 3. तमिलनाडु राज्य में अब तक का जिला और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्वों में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीया, (सोनाली सेन गुप्ता) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?