RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79194475

तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्यों में नए जिला का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2018-19/218
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.19/02.08.001/2018-19

20 जून 2019

अध्‍यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अग्रणी बैंक

महोदया/ महोदय,

तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्यों में नए जिला का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

तेलंगाना सरकार ने दिनांक 16 फरवरी 2019 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ.एमएस.सं.18 और 19 के द्वारा तेलंगाना राज्‍य में दो नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है और मध्य प्रदेश सरकार ने दिनांक 29 सितंबर 2018 की राजपत्र अधिसूचना सं.एफ-1-9-2018-VII-6 के द्वारा मध्य प्रदेश राज्‍य में एक नए जिले के गठन को अधिसूचित किया है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौंप दिया जाए :-

क्र.सं. राज्य नया गठित जिला पहले का जिला नए गठित जिले के अंतर्गत राजस्व प्रभाग / तहसील अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 तेलंगाना मुलुगु जयशंकर भूपालपल्ली मुलुगु राजस्व प्रभाग भारतीय स्टेट बैंक 00A
2 तेलंगाना नारायणपेट महबूबनगर नारायणपेट राजस्व प्रभाग भारतीय स्टेट बैंक 00B
3 मध्य प्रदेश निवाड़ी टीकमगढ़ पृथ्वीपुर, निवाड़ी और ओरछा तहसील भारतीय स्टेट बैंक 00C

2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है।

3. तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्य के पहले के जिलों और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

भवदीय,

(गौतम प्रसाद बोरा)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?